मशरक में तेज रफ्तार में दो बाइक की आमने सामने टक्कर में 1 की मौत, 3 घायल रेफर

मशरक में तेज रफ्तार में दो बाइक की आमने सामने टक्कर में 1 की मौत, 3 घायल रेफर

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow


मशरक के लखनपुर गोलम्बर के पास एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर तेज रफ्तार में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन घायल हो गए वहीं एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी काशीम हुसैन का 35 वर्षीय पुत्र अली हुसैन और घायल मृतक का छोटा भाई 30 वर्षीय अख्तर हुसैन और दूसरे बाइक पर सवार घायल गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी जलेश्वर प्रसाद का 29 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार और सोनू कुमार की 20 वर्षीय पत्नी साधना कुमारी के रूप में हुई।

 

मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया वहीं घायलों को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई।

 

पानापुर के सेमरी गांव के दोनों भाई बाइक से बकरी खरीद वापस घर जा रहें थे वहीं प्यारेपुर गांव निवासी पति-पत्नी बाइक पर सवार इलाज के लिए जा रहे थे। मृतक शादीशुदा हैं और उसको तीन लड़का और एक लड़की हैं वहीं पत्नी शबाना बीबी समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

 

थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया वहीं मामले में जांच पड़ताल कर रहें हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से सड़कों पर बाइक चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी।

यह भी पढ़े

परिसीमन 2026 में नहीं, 2031 कराया जाए – दक्षिण राज्य

सिसवन की खबरें : एसपी ने चैनपुर थाना का किया निरीक्षण

अपने अतीत को अविस्मरणीय बनाना हमारा कर्तव्य है- डॉ. अजय सिंह

अपने अतीत को अविस्मरणीय बनाना हमारा कर्तव्य है- डॉ. अजय सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!