छपरा में 24 घंटे में 21 अभियुक्त किये गये गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों/अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन / विक्री/भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-31.12.2025 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें-
01. वारंट में:-02 अभियुक्त
02. शराब सेवन में:-10 अभियुक्त
03. शराब कारोबार में:-04 अभियुक्त
04. हत्या में:-01 अभियुक्त
05. अपहरण में:-01 अभियुक्त
06. चोरी में:-01 अभियुक्त
07. अन्य कांडों में:-02 अभियुक्त
जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-85 वाहनों से 1,81,000 रूपया जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत कुल शराब-984.225 ली० (देशी शराब-970.50 ली० एवं विदेशी शराब-13.725 ली०), अपहृता-01, गैस चुल्हा-02 एवं गैस सिलेन्डर-02 बरामद।
यह भी पढ़े
सुपौल: मवेशी व्यापारी से लूट के मामले में एक अपराधी गिरफ्तार
बगौरा–शेरही मार्ग पर सड़क हादसा, युवक की मौत से गांव में शोक।
बार–बार लौटने वाला रिंगवॉर्म : होम्योपैथी देती है स्थायी समाधान

