सहरसा में पिता की हत्या में बेटी समेत 3 गिरफ्तार
संपत्ति के लिए दामाद और उसके दोस्त के साथ मिलकर रची साजिश, नाती भी शामिल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सहरसा के पतरघट थाना क्षेत्र में हुए जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इसको लेकर सहरसा सदर SDPO आलोक कुमार ने प्रेस वार्ता कर गुरुवार देर शाम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, ‘इसी साल 14 मई को जम्हरा काली स्थान के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मृतक की पहचान मदन कुमार सिंह के बाद उसके भाई के आवेदन पर पतरघट थाना कांड संख्या 61/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।’इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सहरसा पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। SIT ने FSL टीम की सहायता और तकनीकी अनुसंधान के जरिए मामले की गहराई से जांच की। जांच के क्रम में पुलिस ने हत्या की साजिश को बेनकाब करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, इस हत्याकांड मे मृतक की बेटी, दामाद और उसके दामाद का दोस्त शामिल था।
जबकि एक 13 साल के नाबालिग नाती को विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है। संपत्ति हड़पने की नीयत से रची साजिश इस पूरे मामले की जानकारी सदर SDPO आलोक कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है। उन्होंने खुलासा किया कि मृतक की बेटी ने अपने पिता की संपत्ति हड़पने की नीयत से आरोपियों के साथ मिलकर साजिश रची कर हत्या को अंजाम दे दाला।
इसके बाद साजिश के तहत मृतक की हत्या कर शव को दामाद के दोस्त के सहयोग से करीब 100 मीटर दूर खेत में फेंक दिया गया था ताकि पहचान छुपाई जा सके। मामले में आगे की कार्रवाई जारी पुलिस ने इस मामले में अंतोष कुमार सिंह , संजय कुमार सिंह, बेटी पिंकी कुमारी और एक नाबालिग बालक को पकड़ा है। इनके खिलाफ साक्ष्य मजबूत हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की तत्परता, तकनीकी दक्षता और सघन जांच के कारण यह जघन्य हत्याकांड सुलझाया जा सका है। ग्रामीणों ने भी पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
यह भी पढ़े
मुजफ्फरपुर में हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी
बिहार में भ्रष्ट अधिकारी पर निगरानी का शिकंजा, पटना और खगड़िया में हुई छापेमारी
पटना में अलग-अलग मामलों में 4 लोग गिरफ्तार
छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों के अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
एकमा में जिलाधिकारी ने मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश
ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव रजनीश राय का छपरा में भव्य स्वागत