सरकारी विद्यालयों में 31 मई को होगी अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी।

सरकारी विद्यालयों में 31 मई शनिवार को होगी अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी।

श्री नारद मीडिया, दारौंदा, सिवान, बिहार।

*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup

सिवान जिला सहित दारौंदा प्रखण्ड के सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 31 मई, शनिवार को “पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम” विषय (थीम) पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी (Parents-Teachers Meeting) का आयोजन किया जाना हैं।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के तहत इस गोष्ठी का उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक प्रगति की समीक्षा करना, उनकी उपस्थिति, व्यवहार एवं सीखने की स्थिति पर चर्चा करना और अभिभावकों को स्कूल से जोड़ना है।
सरकार द्वारा मिलने वाली सुवियाओं के बारे में अभिभावकों को बताना हैं।

संगोष्ठी में संबंधित विद्यालयों के सभी कक्षाओं के शिक्षक उपस्थित रहेंगे और वे अभिभावकों से व्यक्तिगत रूप से उनके बच्चों की शिक्षा, प्रदर्शन और कमजोरियों पर बात करेंगे।
इस दौरान गर्मी की छुटी में शिक्षकों द्वारा बच्चों को दिये गए गृहकार्य ( होमवर्क ) से अभिभावकों को अवगत कराना हैं। शिक्षकों द्वारा अभिभावकों से आग्रह की जायेगी कि बच्चों को पढ़ने के लिए घर पर उचित व्यवस्था करें और माहौल बनायें।
पढ़ाई के समय T.V व मोबाइल से बच्चों को दूर रखें।

शिक्षा विभाग ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि वे संगोष्ठी की पूरी तैयारी करें और अधिक से अधिक अभिभावकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। इसके लिए छात्रों के माध्यम से निमंत्रण पत्र भी भेजे।

“अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी स्कूल और परिवार के बीच मजबूत संबंध बनाने का माध्यम है। इससे बच्चों की शिक्षा में सुधार होती है और उनकी समस्याओं को समझने में मदद मिलती है।”

संगोष्ठी के दौरान विद्यालय में साफ-सफाई, समय पर शिक्षक उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, छात्रवृत्ति जैसी सुविधाओं पर भी चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!