पटना में 8 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद:अपराध की साजिश रच रहे थे, पुलिस ने पहले ही पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

पटना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार तस्करी और आपराधिक षड्यंत्र नेटवर्क में शामिल आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कई हथियार भी बरामद किए हैं। यह कार्रवाई चित्रगुप्तनगर और पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्रों में की गई।सीटीएसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजेंद्र नगर आरओबी के नीचे कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके से किट्टू और सुमन नामक दो अभियुक्तों को एक पिस्टल, एक मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वालों का लिया नाम गिरफ्तार अभियुक्तों से की गई प्रारंभिक पूछताछ में अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले अभियुक्त विराट का नाम सामने आया।
पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विराट को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि विराट द्वारा दिया गया एक अन्य आग्नेयास्त्र अमन राज के पास था। इसके बाद पुलिस ने अमन राज को भी हिरासत में ले लिया।आगे की पूछताछ में अमन राज ने बताया कि उसने यह आग्नेयास्त्र अपने भाई सचिन कुमार को किसी गंभीर आपराधिक वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से दिया था।
इस जानकारी के आधार पर, चौक थाना क्षेत्र में गश्ती दल ने मंगलतालाब के पास से सचिन कुमार और उसके तीन अन्य साथियों को अपराध की साजिश रचते हुए एक देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया।इस प्रकार, पटना पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त, आपूर्ति श्रृंखला और गंभीर आपराधिक घटनाओं की साजिश में संलिप्त कुल आठ अभियुक्तों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े
अज्ञात महिला के शव बरामद मामले का पुलिस ने किया उदभेदन, दो अभियुक्त प्रदर्श के साथ गिरफ्तार
बालू लदे ट्रक चालकों के प्रताडित करने के आरोप में नगरा थानाध्यक्ष एवं चौकीदार निलंबित
पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने मुंगेर से हथियार आपूर्तिकर्ता श्रवण को किया गिरफ्तार
गोपालगंज में शिक्षक को मारी दिनदहाड़े गोली
देश की सामूहिक प्रगति को दर्शाता है एफसीआइ का विशेष मंडप
सिसवन की खबरे : स्कार्पियों पलटने से सवार जख्मी
कैसी रहेगी दिसंबर से लेकर जनवरी तक की ठंड?
बिहार: बालू लदे ट्रैक्टर की जब्ती के बाद पुलिस पर हमला, एक पुलिसकर्मी की मौत


