पुलिस ने ही लूट लिए 35 लाख रुपए, व्यवसायी ने एसपी से लगाई गुहार

पुलिस ने ही लूट लिए 35 लाख रुपए, व्यवसायी ने एसपी से लगाई गुहार

हिरासत में लिया गया थानेदार

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

छपरा के मकेर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यवसाई से 35 लाख रुपए लूट लिए गए. लूटेरा कोई और नहीं बल्कि खुद पुलिस ही थी. दरअसल थाना प्रभारी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान कोलकता का एक व्यवसायी पैसों की वसूली कर लौट रहा था. पुलिस ने गाड़ी जांच के दौरान व्यवसायी के पास 35 लाख रुपए देखे और नीयत डोल गई.

थाना प्रभारी पर आरोप है कि उसने वाहन जांच के दौरान आभूषण व्यापारी से लगभग 35 लाख रुपए लूट लिए. व्यवसायी ने थानेदार को पहचाना घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी छपरा के स्थानीय व्यवसायियों के पास पहुंचा और घटना की पूरी जानकारी दी. स्थानीय व्यवसायियों ने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी.

जानकारी मिलते ही एसपी ने तुरंत एक्शन लिया और मकेर थाना के पुलिसकर्मियों की परेड करायी, जिसमें पीड़ित व्यवसायी ने मकेर के थानाधिकारी और ड्राइवर को पहचान लिया. पुलिस अधीक्षक ने मकेर थानाध्यक्ष को तुरंत हिरासत में ले लिया. लेकिन, पुलिस का ड्राइवर भागने में सफल रहा.बरामद कर लिए गए हैं 35 लाख रुपए मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच चल रही है.

 

इस घटना में कुछ और पुलिस वाले शामिल हो सकते हैं उनकी भी पहचान की जा रही है. व्यवसायी के 35 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं. वहीं इस मामले में डीआईजी का कहना है कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मकेर के थानाधिकारी से पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़े

25 हज़ार के इनामी कुख्यात बदमाश को भागलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पेट्रोल पंप से लूट मामले का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

जानकीनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

टॉप 10 में शामिल कुख्यात मोहम्मद मुख्तार गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!