सारण की खबरें :   पुलिस ने 180.90 ली० विदेशी भी शराब के साथ 4 अभियुक्तों को किया  गिरफ्तार 

सारण की खबरें :   पुलिस ने 180.90 ली० विदेशी भी शराब के साथ 4 अभियुक्तों को किया  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

 

पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में:-

दिनांक-17.02.25 को मांझी थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति 01 नीले रंग के सामान ढोने वाला टेम्पू में शराब लेकर सिवान से महमदपुर के तरफ जाने वाले हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जई छपरा स्थित तीन मुहानी पर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया।

वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त वाहन नीले रंग के टेम्पू से 180.90 ली० विदेशी शराब बरामद कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में मांझी थाना कांड सं0-57/25, दिनांक-17.02. 25. धारा- 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. मनीष मांझी, पिता स्व० रामजीवन मांझी, साकिन-सलहा, थाना-गरखा, जिला-सारण।

2. इन्द्रजीत राम, पिता-शिवपर्सन राम, साकिन-मुरा, थाना-गरखा, जिला-सारण।

3. विकास कु० राम, पिता-स्व० यदुनंदन राम, साकिन इस्माइलपुर, थाना-गरखा, जिला-सारण।

4. सुनिल कुमार, पिता-चंदेश्वर राय, साकिन इस्माइलपुर, थाना-गरखा, जिला-सारण।

> जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-

1. विदेशी शराब- 180.90 ली0, 2. टेम्पू-01

 

 

 

कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

 

सारण पुलिस द्वारा कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में 36 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

दिनांक-18.02.25 को मशरक थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बहरौली, मशरक में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी है। मारपीट के क्रम में घायल व्यक्तियों को इलाज हेतु बाहर जाने से रोकने हेतु दुसरे पक्षों के लोगों द्वारा सभी को घर में बंद कर घर को चारो तरफ से घेरे हुए हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मशरक पुलिस टीम द्वारा ग्राम बहरौली पहुँचकर घायल बंधक व्यक्तियों को छुड़ाने का प्रयास किया गया।

 

इसी क्रम में दुसरे पक्ष के लोगों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। जिसमें 01 महिला सिपाही एवं 01 पुलिस पदाधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल पीएचसी, मशरक में भर्ती करवाया गया, जहाँ उनके बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है। इस संबंध में मशरक थाना कांड सं0-72/25, दिनांक 18.02.25 दर्ज कर 36 अभियुक्तों को गिरफ्‌तार किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पत्ता :-

1. संजय राय, पिता-रामप्रवेश राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।

2. विनोद राय, पिता स्व० नगीना राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।

3. रमेश राय, पिता-जमुना राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।

4. 5. मंडल राय, पिता रामायण राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला सारण।

छतू राय, पिता-स्व० मुंशी राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।

6. नागेन्द्र कुमार, पिता-सनफुल राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।

7. विपिन कुमार, पिता हरिचरन राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।

8. इन्द्रजीत राय, पिता स्व० जमादार राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।

9. मोखतार राय, पिता स्व० मोना राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।

10. लखनदेव राय, पिता-इन्द्रजन राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।

11. सुनिल राय, पिता-परमा राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।

. राजकुमार 12 राय, पिता-दिनानाथ प्रसाद यादव, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।

13. जवाहरलाल राय, पिता स्व० रामायण राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण एवं

23 महिला अभियुक्त ।

 यह भी पढ़े

महाकुंभ की अतुलनीय प्रशासनिक तैयारियां शोध का विषय है

अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से 60 हजार रूपये लूटे।

पूर्वांग पूजन के साथ नव पिंडी प्रतिष्ठात्मक सह शतचंडी महायज्ञ शुरू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!