दिलीप हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार:वैशाली में रुपयों के लेनदेन में हुआ था मर्डर, दो अन्य की तलाश जारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

वैशाली के काजीपुर थाना क्षेत्र के शाहवाजपुर गांव में रुपयों के लेनदेन को लेकर हुई दिलीप पासवान की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी, एसडीपीओ ने बताया कि मृतक दिलीप पासवान और मोहम्मद अनवर पहले दोस्त थे। बाद में दोनों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया।
इसी विवाद में मोहम्मद अनवर ने अमरेश कुमार, राहुल कुमार और एक अन्य साथी के साथ मिलकर धारदार हथियार से दिलीप की हत्या कर दी।घटना 30 अगस्त की रात को हुई थी। पुलिस ने इस मामले में काजीपुर थाना में केस नंबर 694/25 दर्ज किया। घटना की जांच के लिए एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। इस टीम में थानाध्यक्ष काजीपुर कुंदन कुमार सिंह और जिला आसूचना इकाई के अधिकारी शामिल थे।
पुलिस ने मानवीय और तकनीकी जानकारी, साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में बिदुपुर डीह निवासी अमरेश कुमार और मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के लक्ष्मण नगर निवासी राहुल कुमार शामिल हैं। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी की कस्टडी में मौत, बढ़ाई गई अस्पताल की सुरक्षा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

हाजीपुरके राजापाकड़ थाना क्षेत्र में बीते दिनों पुलिस पर हमला के आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। मृतक 40 वर्षीय मोहम्मद नासिर साह बताया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ रामबाबू बैठा एसडीपीओ सुबोध कुमार सहित आधा दर्जन थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच गई।
आरोपित को कल गिरफ्तार किया गया था,हालांकि मृत आरोपी के स्वजन अभी सदर अस्पताल नहीं पहुंचे हैं। पुलिस इस मामले में कुछ अभी नहीं बता रही है। शव सदर अस्पताल में रखा हुआ है। सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ सुबोध कुमार सहित आधा दर्जन थाना अध्यक्ष सहित पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं राजापाकड़ थाना पर पुलिस पदाधिकारी एवं बल की तैनाती की गई है।
यह भी पढ़े
राजकीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार से सम्मानित होने पर पचरुखी में खुशी का माहौल
अस्पताल से घर लौटते समय आशा कार्यकर्ता की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
नया ट्रक की मंदिर से पूजा कराकर लौट रहे सख्स की गोली मारकर हत्या
ट्रेन का चेन खींचकर अपहरण करने की पूरी कहानी, AC बोगी के अटेंडेंट ने बतायी आपबीती
रंगदारी वसूलते चार युवक गिरफ्तार, लग्जरी वाहन से करते थे वारदात पिटाई
बिहार में वैशाली के बाद जमुई में महिला दारोगा की
बिस्फी में चाकू से हत्या मामला : 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

