जब आप संगठित होंगे तभी आपकी हर समस्या का समाधान सरकार करेगी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
पहले अनुसूचित जनजाति के लोगों को एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाना होगा,तभी आपकी हर समस्या का समाधान सरकार करेगी l आगामी चुनाव में अपना दमखम दिखाना होगा l उक्त बातें सिधवलिया प्रखंड के बुचेया मठिया में आयोजित जनजातीय आयोग के सदस्य सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जनजातीय आयोग के सदस्य राजू खरवार ने कही l
उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में एन डी ए को भारी मतों से पुनः सरकार बनावें l क्योंकि यह सरकार ने ही आयोग के माध्यम से खरवार जाति को काफी जगह दिया है l उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु अंचल पदाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी के द्वारा खरवार जाति प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी को आवेदन के द्वारा आयोग को सूचित करें l
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए युवा खरवार महासभा का प्रदेश अध्यक्ष राजेश खरवार ने कहा कि खरवार एवं गौड़,दोनों को एकजुटता एवं समन्वय स्थापित करना होगा l उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने हेतु अपील किया कि हमें शिक्षा एवं ज्ञान अति आवश्यक है l
सम्मान समारोह का उद्घाटन दीप जलाकर आयोग के सदस्य राजू खरवार ने की l मौके पर अंचल पदाधिकारी प्रीतिलता,संतोष खरवार, नंदकिशोर खरवार, पुनीत खरवार,शंभू खरवार सहित अन्य लोग शामिल थे l
यह भी पढ़े
मोतीपुर बैंक डकैती में पुलिस की गलती से दो कुख्यात बरी
पटना में शिक्षा विभाग के अफसर के ठिकानों पर छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला
बनारस जा रहे वाहन से अवैध हथियार बरामद, पुलिस ने 5 तस्करों को दबोचा
मुंगेर से खगड़िया जा रहे दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
पटना में RJD नेता को गोली मारकर ऐसे फरार हुए शूटर, देखिए CCTV फुटेज में पूरी घटना