SDM कोर्ट में वकीलों-बॉडीगार्ड के बीच मारपीट: एसडीएम से भी दुर्व्यवहार का आरोप, मोबाइल छीना गया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बक्सर के एसडीएम कोर्ट में गुरुवार को हंगामा मच गया, जब अधिवक्ताओं और एसडीएम के बॉडीगार्ड के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान एसडीएम अविनाश कुमार के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का भी आरोप सामने आया। घटना धारा 107 के एक मामले की सुनवाई के दौरान हुई। 16 सितंबर (मंगलवार) को एसडीएम कोर्ट में धारा 107 के एक मामले की सुनवाई चल रही थी। आरोपित को जेल भेजने का आदेश दिया गया, जिससे अधिवक्ताओं ने आपत्ति जताई। उनका कहना है कि धारा 107 में जेल भेजने का कोई प्रावधान नहीं है।
इसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस बढ़ी और मामला मारपीट में तब्दील हो गया। अधिवक्ताओं ने किया कोर्ट का बहिष्कार विवाद के बाद बुधवार को अधिवक्ताओं ने एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार कर दिया। अधिवक्ताओं का आरोप है कि एसडीएम आए दिन वकीलों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और नियम-कानून का पालन किए बिना फैसले सुनाते हैं। पुलिस का पक्ष – मोबाइल भी छीना गया बक्सर डीएसपी गौरव पाण्डेय ने बताया कि कोर्ट संचालन के दौरान कुछ वकीलों ने एसडीएम और उनके सुरक्षा गार्ड के साथ दुर्व्यवहार किया और गार्ड का मोबाइल भी लेकर भाग गए।
सूचना मिलने के बाद पुलिस दल-बल के साथ मामले की जांच कर रही है। वीडियो, फोटो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे कार्रवाई की जाएगी अधिवक्ताओं का पलटवार – आरोप निराधार वहीं अधिवक्ताओं ने पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाने को बेबुनियाद बताया। वकील संघ के महासचिव बिन्देश्वरी पांडेय ने कहा, “अधिवक्ताओं ने न तो किसी से मारपीट की और न किसी का मोबाइल छीना।
एसडीएम नियम-कानून को ताक पर रखकर मनमानी करते हैं और वकीलों से दुर्व्यवहार करते हैं। लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं। न्यायिक कार्य प्रभावित एसडीएम कोर्ट में हुई यह घटना पूरे न्यायालय परिसर में सनसनी फैला गई। प्रशासन और अधिवक्ताओं के बीच टकराव ने न्यायिक कार्यों को प्रभावित कर दिया है। अब देखना होगा कि पुलिस जांच किस नतीजे पर पहुंचती है और दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।
यह भी पढ़े
राहुल गांधी ने फिर चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया है
सिसवन की खबरें :जगदीशपुर और रामपुर पंचायत में राजस्व शिविर का आयोजन
लकड़ी नवीगंज पुलिस ने अवैध हथियार बरामद कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया