मधुबनी में टॉप-10 कुख्यात अपराधी संजय झा गिरफ्तार:लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मधुबनी पुलिस ने अपराध नियंत्रण में बड़ी सफलता हासिल की है। नगर थाना पुलिस ने जिले के टॉप-10 कुख्यात अपराधियों में शामिल संजय कुमार झा उर्फ संजू झा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया।नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस भौआरा हवाई अड्डा रोड के पास गश्त कर रही थी।
इसी दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा और तलाशी में उसके पास से एक लोडेड पिस्तौल बरामद की।गिरफ्तार युवक की पहचान रसिका थाना क्षेत्र के कोठा टोल निवासी स्वर्गीय लाल प्रसाद झा का बेटा संजय कुमार झा उर्फ संजू झा के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, संजय झा मधुबनी जिले के टॉप-10 कुख्यात अपराधियों की सूची में शामिल है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की बना रहा था योजना,थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उसके मंसूबे नाकाम हो गए। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
लगातार गश्त और छापेमारी अभियान जारी पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि इससे अपराधियों के मनोबल पर चोट पहुंचेगी। मधुबनी पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए लगातार गश्त और छापेमारी अभियान चला रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल मजबूत होने की उम्मीद है। यह गिरफ्तारी मधुबनी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
यह भी पढ़े
वाहन चेकिंग के क्रम में पिकअप वाहन से एक देशी कट्टा बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार, पिकअप जप्त
SDM कोर्ट में वकीलों-बॉडीगार्ड के बीच मारपीट:एसडीएम से भी दुर्व्यवहार का आरोप, मोबाइल छीना गया
राहुल गांधी ने फिर चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया है
सिसवन की खबरें :जगदीशपुर और रामपुर पंचायत में राजस्व शिविर का आयोजन
लकड़ी नवीगंज पुलिस ने अवैध हथियार बरामद कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया