वाहन चेकिंग के क्रम में पिकअप वाहन से एक देशी कट्टा बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार, पिकअप जप्त
श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार):
गत बुधवार को भगवानबाजार थाना पुलिस टीम द्वारा श्यामचक रेलवे ओवर ब्रिज पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के क्रम में श्यामचक की तरफ से आ रहे 01 पिकअप को चेकिंग हेतु रोका गया। इस दौरान वाहन रूकते हीं पिकअप के डाला से 02 व्यक्ति कुदकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ने की कोशिश की गयी परन्तु दोनों व्यक्ति भागने में सफल रहा।
वाहन चालक भी वाहन छोड़कर भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे पकड़ लिया गया। पकड़ाये पिकअप चालक एवं पिकअप की विधिवत तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में उक्त पिकअप वाहन में छुपा कर रखा 01 देशी कट्टा बरामद किया गया। बरामद देशी कट्टा के संबंध में पिकअप चालक से पुछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि भागे हुए दोनों व्यक्ति एवं उसके द्वारा पिकअप से घुमते हैं तथा सुनसान जगह देखकर लोगों के सााथ कट्टा का भय दिखाकर छिनतई करते हैं।
इस संबंध में भगवानबाजार थाना कांड संख्या-529/25, दिनांक 17.09.3.25, धारा-25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर पकड़ाये अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. उमेश कुमार, पिता-स्व० नवल किशोर राम, साकिन-नैनी, थाना-मुफस्सिल, जिला-सारण।
> जप्त सामानों की विवरणी :-
1. देशी कट्टा-01, 2. पिकअप-01
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
थानाध्यक्ष भगवानबाजार थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।
यह भी पढ़े
SDM कोर्ट में वकीलों-बॉडीगार्ड के बीच मारपीट:एसडीएम से भी दुर्व्यवहार का आरोप, मोबाइल छीना गया
राहुल गांधी ने फिर चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया है
सिसवन की खबरें :जगदीशपुर और रामपुर पंचायत में राजस्व शिविर का आयोजन
लकड़ी नवीगंज पुलिस ने अवैध हथियार बरामद कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया