नेपाल के झुमका जेल से फरार दो अपराधी तीन बाइकों के साथ गिरफ्तार, एक फरार

नेपाल के झुमका जेल से फरार दो अपराधी तीन बाइकों के साथ गिरफ्तार, एक फरार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

फारबिसगंज. पड़ोसी देश नेपाल के सुनसरी जिला के झुमका जेल से विगत डेढ़ महीने पूर्व फरार हुए दो अपराधी को बथनाहा थाना की पुलिस ने चोरी के तीन बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक अपराधी मौके से भाग निकला. गिरफ्तार दोनों अपराधियों से एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में गहन पूछताछ की.

 

गिरफ्तार दोनों अपराधी से पूछताछ के बाद एसडीपीओ ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार दोनो अपराधी का नाम पिंटू कुमार यादव 29 वर्ष पिता विद्यानंद यादव साकिन देवानगंज जिला सुनसरी नेपाल व उमेश कुमार मेहता 28 वर्ष पिता कृष्ण मोहन मेहता साकिन कप्तानगंज वार्ड संख्या 04 थाना देवानगंज जिला सुनसरी नेपाल निवासी बताया जाता है.

 

जबकि फरार होने वाले अपराधी का नाम अनिल यादव पिता सत्यनारायण यादव,साकिन सिनवानी वार्ड संख्या 07 थाना देवानगंज जिला सुनसरी नेपाल निवासी बताया जाता है. एसडीपीओ श्री साहा ने बताया कि बथनाहा पुलिस को मध्य रात्रि में गुप्त सूचना मिली कि तीन व्यक्ति शायम नगर कजरा मोड़ के समीप चोरी के बाइक को बेचने का योजना बना रहा है. बथनाहा थानाध्यक्ष राजवीर कुमार ने उन्हें व एसपी को इसकी सूचना दी.

 

एसडीपीओ ने बताया कि एसपी के निर्देश पर उनके द्वारा बथनाहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल बथनाध्यक्ष के अलावा पुअनि श्यामली कुमारी, राजीव कुमार व थाना के पुलिस बल व सीएपीएफ ने छापेमारी कर पिंटू कुमार यादव व उमेश कुमार मेहता थाना देवानगंज जिला सुनसरी नेपाल निवासी को चोरी के दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य अपराधी चोरी का एक बाइक छोर कर भागने में सफल हो गया.

 

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के अलावा सर्किल इंस्पेक्टर महादेव कामत,बथनाहा थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू मौजूद थे.दो बाइक इंडियन नंबर की, तो एक बाइक में नेपाली नंबर एसडीपीओ ने बताया कि बाइक छोड़ कर फरार होने वाले अपराधी का नाम अनिल यादव पिता सत्यनारायण यादव ग्राम सिनवानी वार्ड संख्या 07 थाना देवानगंज जिला सुनसरी नेपाल निवासी बताया जाता है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने बरामद बाइक का कोई वैद्य कागजात नही दिखाया. बरामद बाइक में दो इंडियन नंबर का व एक नेपाली नंबर का बाइक है.

 

गिरफ्तार अपराधी ने 10 अक्तूबर की संध्या बथनाहा वीरपुर चौक से अपाची बाइक की चोरी कर वीरपुर के बलभद्रपुर से पल्सर बाइक का चोरी किया. जबकि होंडा बाइक नेपाल से चोरी किया था. गिरफ्तार अपराधी नेपाल से चोरी किये गये बाइक को भारत मे व भारत से चोरी किये गये बाइक को नेपाल में नंबर प्लेट बदल कर बिक्री कर देता था.

 

झुमका से जेल ब्रेक कर फरार हुए थे अपराधी एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी फरार अपराधी विगत डेढ़ महीने पूर्व पड़ोसी देश नेपाल के सुनसरी जिला के झुमका जेल से फरार हुए था, जिसके बाद बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था.

 

एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी उमेश मेहता को नेपाल में 34 महीना का सजा हुआ था, लगभग 12 महीना जेल में रह कर फरार हुआ था. जबकि पिंटू यादव को नेपाल में 03 वर्ष का सजा हुआ था, लगभग 15 महीना जेल में रहने के बाद जेल से फरार हो गया था.

यह भी पढ़े

कटिहार में अवैध पिस्टल-कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने संयुक्त रूप से देवा मेला क्षेत्र का भ्रमण किया

यूपी की प्रमुख खबरें : योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले बड़ा गिफ्ट दिया

किशोर दा की जादुई आवाज ने बॉलीवुड को दिए अनमोल नगीने

भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला है

 सिसवन की खबरें :  चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया 

कफ सीरप मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!