सिसवन की खबरें : विस चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चला
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार)

सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने वाहनों की जांच की और आवश्यक दस्तावेजों की जांच की। सिसवन थाना अध्यक्ष टुनटुन कुमार ने कहना है कि यह अभियान चुनाव के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाया जा रहा है। इस अभियान में पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील की है।
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के जई छपरा महम्मदपुर मुख्य सड़क पर हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के रेवल गांव निवासी मनोहर प्रसाद के पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है घायल का इलाज निजी डॉक्टर के क्लीनिक में कराया गया।
चार दिनों से चल रहे अखंड अष्टयाम का समापन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार)
सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत के मेंहदार स्थित बाबा महेंद्र नाथ धाम परिसर में चार दिनों से चल रहे अखंड अष्टयाम का समापन हो गया है। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। आयोजित अखंड अष्टधाम में क्षेत्रीय कलाकारों सहित राज्य के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने भी भाग लिया।
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार)

चैनपुर थाना क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च किया।थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल ने क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई और शांति बनाए रखने का आग्रह किया गया।
सड़क दुर्घटना में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर हुए सड़क दुर्घटना में एक महिला घायल हो गई घायल महिला की पहचान मैरवा निवासी बबीता देवी के रूप में हुआ है। घायल का इलाज निजी डॉक्टर के क्लीनिक में कराया गया।
यह भी पढ़े
PM मोदी ने पटना रोड शो के बाद गुरुद्वारा साहिब में टेका मत्था


