रघुनाथपुर की चोरी हुई बाइक गयासपुर से ग्रामीणों ने चोर सहित किया बरामद
बाइक चोर को किया पुलिस के हवाले,पुलिस ने भेजा जेल,चोर का एक साथी फरार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिला के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के मुरारपट्टी स्थित बंधन बैंक के पास से 18 नवंबर की 9 बजे रात को चोरी हुई स्प्लेंडर बाइक BR29AW/2469 को ग्रामीणों के सहयोग से पीड़ित शैलेश चौहान मुरारपट्टी निवासी ने तत्परता दिखाते हुए चोरों का पीछा करते हुए सिसवन थानाक्षेत्र के गयासपुर बाजार से चोरी हुई बाइक सहित एक आरोपी अनुज उपाध्याय,पिता कैलाशनाथ उपाध्याय ,सिताब दियारा,थाना रिवीलगंज निवासी को पकड़कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।

गिरफ्तार अनुज का साथी मौके से फरार हो गया जिसकी पहचान अमन कुमार सिसवन बाजार निवासी के रूप में अनुज ने कराया।
जिसपर रघुनाथपुर पुलिसने गिरफ्तार अपराधकर्मी अनुज उपाध्याय पर 288/25 केस दर्ज कर गुरुवार की सुबह जेल भेज दिया जबकि गिरफ्तार अपराधकर्मी का सहयोगी सिसवन बाजार निवासी फरार अमन कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
यह भी पढ़े
अज्ञात महिला के शव बरामद मामले का पुलिस ने किया उदभेदन, दो अभियुक्त प्रदर्श के साथ गिरफ्तार
बालू लदे ट्रक चालकों के प्रताडित करने के आरोप में नगरा थानाध्यक्ष एवं चौकीदार निलंबित
पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने मुंगेर से हथियार आपूर्तिकर्ता श्रवण को किया गिरफ्तार
गोपालगंज में शिक्षक को मारी दिनदहाड़े गोली
देश की सामूहिक प्रगति को दर्शाता है एफसीआइ का विशेष मंडप
सिसवन की खबरे : स्कार्पियों पलटने से सवार जख्मी
कैसी रहेगी दिसंबर से लेकर जनवरी तक की ठंड?
बिहार: बालू लदे ट्रैक्टर की जब्ती के बाद पुलिस पर हमला, एक पुलिसकर्मी की मौत


