25 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे राम मंदिर पर ध्वजारोहण
फिर से उत्सव की तैयारियों में अयोध्या
भक्त और संत उत्साहित
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:

रामनगरी अयोध्या एक बार फिर अपने भव्य और ऐतिहासिक उत्सव के लिए पूरी तरह तैयार है। 25 नवंबर को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में होने वाले ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। पीएम मोदी मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराएंगे। मंदिर परिसर और पूरे शहर में तैयारियों का माहौल उत्साहपूर्ण है। संत समाज में भी इस ऐतिहासक अवसर को लेकर विशेष उमंग देखी जा रही है। कई संतों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ध्वज फहराना करोड़ों रामभक्तों के लिए गर्व का पल है।
संतों का संदेश: रामराज और मानवता का प्रतीक
जगत गुरु परमहंस आचार्य जी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या को सिर्फ विकसित ही नहीं किया, बल्कि इसे त्रेतायुग जैसा स्वरूप दिया है। वेदों, पुराणों और शास्त्रों में वर्णित अयोध्या जैसी आज वास्तविक अयोध्या दिखाई दे रही है।
संतों के अनुसार, धर्मध्वज स्थापना हिंदू राष्ट्र के प्रतीक के रूप में देखी जा रही है। इसका उद्देश्य रामराज, प्रेम, भाईचारा और मानवता की भावना को फैलाना है।
पीएम मोदी के योगदान को लेकर संतों का उत्साह
संतों ने बताया कि नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अयोध्या कई बार दौरा किया, भूमि पूजन किया और अब ध्वज स्थापना का भी अवसर पा रहे हैं। भक्तों में इसे देखने की बेहद उत्सुकता है और पूरे शहर में सजावट और तैयारियां जोरों पर हैं।
गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक
इकबाल अंसारी ने कहा कि पीएम मोदी के प्रयासों से अयोध्या सुंदर और हर धर्म का शहर बन गया है। अयोध्या में सभी समुदायों के देवता मौजूद हैं और यह शहर गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है।
यह भी पढ़े
रचनात्मकता, उत्साह और रंगारंग गतिविधियों से सजा सहारा का वार्षिक मेला उत्सव
पोखरा में डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, गांव में मातमी सन्नाटा
सिधवलिया की खबरें : देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार
बेगूसराय में मुठभेड़ के बाद अपराधी गिरफ्तार
गोरा बेटा हुआ तो सनकी पति ने कर दी पत्नी हत्या
छोटी छोटी उपलब्धियों को करें एंजॉय, मिलेगी बड़ी सफलता: एसपी मनोज तिवारी


