बहुआर धाम झूलनीपुर निचलौल में 24 घंटे का अखण्ड संकीर्तन का शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

साहेब बाबा धाम महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री देवेन्द्र दास जी महाराज के सानिध्य में बहुआर धाम झूलनीपुर निचलौल में 24 घंटे का अखण्ड संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे, जिन्होंने पूज्य महाराज जी के चरणों में श्रद्धा और भक्ति के साथ नमन किया।
अखण्ड संकीर्तन के दौरान, पूज्य महामंडलेश्वर जी ने श्रद्धालुओं को भगवान की भक्ति और आत्म-साक्षात्कार के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अखण्ड संकीर्तन से हमें आत्म-शांति और परमात्मा की प्राप्ति होती है।
इस अवसर पर, आश्रम के आसपास के क्षेत्र को सुंदर ढंग से सजाया गया था, और श्रद्धालुओं के लिए विशेष भंडारे का आयोजन किया गया था। अखण्ड संकीर्तन का समापन समारोह कल होगा, जिसमें पूज्य महामंडलेश्वर जी के प्रवचन और आशीर्वाद प्राप्त होंगे।
मौके पर महंत बृजेश दास जी महाराज, महंत अशोक दास जी महाराज, महंत मुरारी दास जी महाराज महंत कृष्ण कांत दास जी महाराज महंत प्रहलाद दास त्यागी जी महाराज महंत बालक दास जी महाराज संत अनिल दास, संत संतोष दास सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
पूर्णिया में अपहरण, पॉक्सो मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार:गया पुलिस ने हैदराबाद से पकड़ा, कई आपराधिक मामलों में था वांछित
14 दिसंबर को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का नाम होगा फाइनल
रोहतास में 2 गुटों में गोलीबारी, 2 लोग घायल, घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद
कक्षा 1 – 8 तक के सरकारी स्कूली बच्चों का द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी
विवेक रंजन मैत्रेय ने सीवान के 38 वें जिलाधिकारी के रूप में किया पदभार ग्रहण


