रात के रक्त से होगा राज़ फ़ाश: फाइलेरिया की मौजूदगी बताएंगी रक्त की बूंदें

रात के रक्त से होगा राज़ फ़ाश: फाइलेरिया की मौजूदगी बताएंगी रक्त की बूंदें
• प्रत्येक प्रखंड से 600 लोगों का लिया जायेगा खून का सैंपल
• जिले में चलेगा नाइट ब्लड सर्वे अभियान
• सामूहिक सहभागिता से सफल होगा नाइट ब्लड सर्वे
• मुखिया वार्ड पार्षद और जीविका दीदी भी करेंगी सहयोग

श्रीनारद मीडिया,पंकज मिश्रा, अमनौर/छपरा (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

छपरा  जिले में फाइलेरिया के दुश्मन का पता लगाने के लिए नाइट वार शुरू किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नाइट ब्लड सर्वे किया जायेगा। जिसके तहत प्रत्येक प्रखंड से 600 लोगों का रात्रि में ब्लड सैंपल लिया जायेगा और माइक्रो फाइलेरिया का पता लगाया जायेगा। इसको लेकर सदर अस्पताल में जिले के प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थान से दो-दो लैब टेक्निशियन और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा तेलपा और मासूमगंज से एक-एक लैब टेक्निशियन को राज्य स्तर से प्रशिक्षित लैब टेक्निशियन के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें सैंपल कलेक्शन, स्लाइड प्रिपरेशन, स्टेनिंग और माइक्रोस्कोपी की पूरी प्रक्रिया समझाई गई। यह सर्वे इसलिए खास है क्योंकि फाइलेरिया के परजीवी रात में ही रक्त में सबसे अधिक सक्रिय रहते हैं, और तभी इन्हें पकड़ना संभव होता है। अभियान का उद्देश्य है। जिले में फाइलेरिया की वास्तविक प्रचलन दर (एंडेमिसिटी) का पता लगाना, ताकि भविष्य की दवा वितरण रणनीति और रोकथाम की योजना और अधिक प्रभावी ढंग से लागू की जा सके।

प्रत्येक प्रखंड से 600 लोगों का ब्लड सैंपल लिया जायेगा:
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जिले के प्रत्येक प्रखंड में दो-दो साइट बनाया जायेगा। एक स्थायी और दूसरा अस्थायी, प्रत्येक साइट से 300 लोगों का ब्लड सैंपल लेना है यानि प्रत्येक प्रखंड से 600 लोगों का ब्लड सैंपल लिया जायेगा। रात 8 बजे से 20 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों का ब्लड सैंपल लेकर माइक्रो फाइलेरिया की जांच की जाएगी। इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य जिले में फाइलेरिया की एंडेमिसिटी (प्रचलन दर) का पता लगाना है, ताकि भविष्य की दवा वितरण और रोकथाम रणनीति अधिक प्रभावी तरीक़े से बनाई जा सके।जिले में 15 से 20 दिसंबर तक नाइट ब्लड सर्वे अभियान चलेगा।

24 घंटे के भीतर स्लाइड का स्टेनिंग अवश्य करें:
जिला वेक्टर रोग सलाहकार सुधीर कुमार ने बताया कि स्लाइड कलेक्शन के उपरांत 24 घंटे के भीतर स्लाइड का स्टेनिंग अवश्य किया जाए। स्टेनिंग के बाद एक सप्ताह के अंदर माइक्रोस्कोपी की प्रक्रिया पूरी की जानी अनिवार्य है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। संबंधित प्रखंडों के थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि NBS के दौरान चयनित गांवों में पुलिस बल की उपस्थिति बनी रहे, जिससे सर्वे शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि चयनित गांव के सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) डीलर नाइट ब्लड सर्वे अभियान में आवश्यक सहयोग प्रदान करें।

 

पुलिस व जीविका दीदियों की भी रहेगी भूमिका
सर्वे के दौरान सुरक्षा और सामुदायिक भागीदारी पर भी जोर दिया गया है। संबंधित थानाध्यक्ष सुनिश्चित करेंगे कि चयनित गांवों में रात के दौरान पुलिस बल मौजूद रहे। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि PDS डीलर सर्वे में सहयोग करें। मुखिया, वार्ड सदस्य, जीविका दीदी और आंगनवाड़ी सेविकाएँ घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी कि वे सर्वे के लिए रक्त देने में सहयोग करें। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि नाइट ब्लड सर्वे तभी सफल होगा जब लोग सहयोग करेंगे। कई बार ग्रामीण क्षेत्रों में रात में सैंपल देने को लेकर हिचकिचाहट रहती है, इसलिए विभाग ने समुदाय के प्रतिनिधियों को टीम में शामिल किया है।

 

खून के नमूनों में माइक्रो फाइलेरिया की उपस्थिति की मिलेगी जानकारी:
डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि फाइलेरिया एक परजीवी जनित रोग है, जो क्यूलैक्स मच्छर के काटने से फैलता है। यह रोग धीरे-धीरे शरीर में जड़ जमा लेता है और वर्षों बाद हाथ-पैरों या जननांगों में सूजन पैदा करता है, जिसे हाथीपांव कहा जाता है। इस बीमारी की सबसे खास बात यह है कि फाइलेरिया के परजीवी रात के समय रक्त में अधिक सक्रिय रहते हैं। इसी कारण रात्रि रक्त पट सर्वेक्षण किया जाता है, ताकि रात के समय लिए गए खून के नमूनों में माइक्रो फाइलेरिया की उपस्थिति का पता लगाया जा सके। इस दौरान वीडीसीओ सतीश कुमार, वीडीसीओ सुमन कुमारी, मीनाक्षी कुमारी समेत पिरामल के प्रोग्राम लीड समेत अन्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े

सारण में 5.76 लाख बच्चों को दी जायेगी पोलियो की दो बूंद, घर-घर दस्तक देगी स्वास्थ्य विभाग की टीम

यूपी की प्रमुख खबरें : सीएम योगी  किसान पाठशाला का करेंगें शुभारंभ

रघुनाथपुर : दादा के श्राद्ध के दिन चाकू से घायल पोते का इलाज के दौरान हुई मौत

रघुनाथपुर : दादा के श्राद्ध के दिन चाकू से घायल पोते का इलाज के दौरान हुई मौत

पूर्णिया में अपहरण, पॉक्सो मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार:गया पुलिस ने हैदराबाद से पकड़ा, कई आपराधिक मामलों में था वांछित

14 दिसंबर को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का नाम होगा फाइनल

रोहतास में 2 गुटों में गोलीबारी, 2 लोग घायल, घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद 

कक्षा 1 – 8 तक के सरकारी स्कूली बच्चों का द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!