बच्चों के हौसलों में उड़ान के लिए चुनमुन व चहक पत्रिका का हुआ वितरण
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के जीरादेई प्रखंड के बीआरसी कार्यालय में गुरुवार को कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए मासिक पत्रिकाओं की प्रतियां व आयरन एंड फोलिक एसिड टेबलेट का वितरण किया गया। कक्षा 1 के छात्रों के लिए ‘चहक’ एवं कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए ‘चुनमुन’ नामक पत्रिका दी गई। वहीं कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को ‘उड़ान जूनियर’ एवं कक्षा 9 से 12 के लिए ‘उड़ान सीनियर’ की मासिक प्रतियां वितरित की गयी। उल्लेखनीय है कि ‘चुनमुन’ में छोटे बच्चों के लिए रोचक कहानियां, गतिविधियां और चित्रात्मक सामग्री शामिल है। जबकि ‘उड़ान जूनियर’ में विज्ञान, समाज, कला और सामान्य ज्ञान से जुड़े लेख हैं। वहीं ‘उड़ान सीनियर’ में करियर मार्गदर्शन, प्रतियोगी परीक्षाओं और विज्ञान एवं तकनीक से संबंधित उपयोगी जानकारी दी गई है।
जिसका उद्देश्य शिक्षण गुणवत्ता में सृजनात्मक व सकारात्मक सुधार लाकर कक्षा-कक्ष व पुस्तकालयों को समृद्ध व विकसित किया जा सके। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुरारी कुमार ने बताया कि इस पहल से बच्चों की भाषा क्षमता, ज्ञान स्तर और तार्किक सोच में सकारात्मक सुधार होगा। साथ ही इससे छात्रों में समग्र शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और अध्ययन के स्तर में व्यापक सुधार आयेगा। अपरिहार्य स्थिति में ही शेष मासिक पत्रिकाओं की प्रतियां व आयरन एंड फोलिक एसिड टेबलेट का वितरण शुक्रवार को किया जा सकेगा।
निदेश का अनुपालन नहीं होने अथवा किसी भी प्रकार की शिथिलता के लिए संबंधित प्रधानाध्यापक व संबद्ध प्रधान शिक्षकों के विरूद्ध जिम्मेवारी निर्धारित की जाएगी। इन निदेशों का दृढ़तापूर्वक अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।
मौके पर लेखा सहायक विकास सिंह, डाटा ऑपरेटर कुंदन दुबे, कार्यपालक मुकुल प्रसाद, प्रधानाध्यापक ललन यादव, नबी रसूल अंसारी, मनोज कुमार प्रसाद, हरेंद्र कुमार, सैयद अंसारी, सुरेश यादव, प्रदीप कुमार कुशवाहा, हिमांशु दुबे, अमित कुमार शर्मा, मनोज शर्मा, अंजय साह, राकेश सिंह, अभिषेक कुमार पाण्डेय सहित अन्य प्रधानाध्यापक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक फेरीवाले को गोली मार, घायल
मंत्री मंगल पांडेय द्वारा सिवान विधानसभा क्षेत्र में दही-चूड़ा भोज का आयोजन आज
ढाई दर्जन मामलों के वारंटी को चैनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीआइजी की फोटो का सोशल मीडिया पर दुरुपयोग, संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
Raghunathpur: रॉयल विद्या सदन में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ सफल समापन

