दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कैंप का होगा आयोजन, पढ़े किस प्रखंड में किस तारीख को लगेगा कैंप
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय के निदेशानुसार सिवान जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में दिव्यांगजनों को विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र यू डी आई डी कार्ड निर्गत करने हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर की शुरुआत 19 जनवरी को बसंतपुर प्रखंड परिसर से होगा इसके बाद 20 जनवरी को भगवानपुर हाट, 21 जनवरी को गोरियाकोठी, 22 जनवरी को लकड़ीनवीगंज, 24 जनवरी को महाराजगंज, 27 जनवरी को दरौंदा, 28 जनवरी को पचरुखी, 29 जनवरी को बड़हरिया, 30 जनवरी को सिवान सदर, 31 जनवरी को हसनपुरा प्रखंड, 2 फरवरी को रघुनाथपुर प्रखंड, 3 फरवरी को गुठनी, 5 फरवरी को सिसवन, 6 फ़रवरी को आंदर 7 फरवरी को हुसैनगंज, 9 फरवरी को जिरादेई, 10 फरवरी को मैरवा, 11 फरवरी को दरौली तथा 12 फरवरी को नौतन प्रखंड परिसर में इस शिविर का आयोजन किया जाएगा।
विदित हो की केंद्र तथा राज्य सरकार के सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए यू डी आई डी कार्ड एकल दस्तावेज के रूप में मान्य है। इस शिविर के नोडल के रूप में सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को नामित किया गया है । तथा जिला स्तर पर इसके क्रियान्वयन एवं अनुसरण के लिए सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग तथा सिविल सर्जन को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यू डी आई डी कार्ड दिव्यांगजनों के दिव्यांगता के पहचान हेतु आधार कार्ड की ही भांति एक विशिष्ट पहचान पत्र है। विदित हो कि पूर्व में दिव्यांगजनों के पहचान हेतु विभिन्न स्तरों से विभिन्न तरीके के दिव्यांगता पहचान पत्र निर्गत किए जाते थे जो अब आधिकारिक रूप से मान्य नहीं है। ऐसे दिव्यांगजनों के लिए भी आवश्यक है कि वह इस यू डी आई डी शिविर में पहुंचकर पुराना पहचान पत्र को यू डी आई डी कार्ड में रूपांतरित करा ले। इसके साथ ही ऐसे दिव्यांगजन जिनके दिव्यांगता का परीक्षण अभी तक नहीं हुआ है वह शिविर में पहुंचकर अपने दिव्यांगता का परीक्षण करा यू डी आई डी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि दिव्यांगजनों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ना तथा उन्हें सशक्त बनाना सरकार के मुख्य प्रयासों में से एक है और उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मियों को तत्परता के साथ इस शिविर को आयोजित करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़े
दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कैंप का होगा आयोजन
डीजे युक्त वाहनों के परिचालन पर 28 जनवरी तक पूर्ण प्रतिबंध
शहीद कप 2026 के उद्घाटन मैच में दानापुर ने बनारस को 20 रनों से हराया
थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, डीजे और ऑर्केस्ट्रा पर पूर्ण प्रतिबंध
बिहार के 18 जिलों में मौसम विभाग ने कुहासे को लेकर चेतावनी जारी कर दी है

