बड़े अपराध के लिए जुटे अपराधियों संग पुलिस-एसटीएफ की मुठभेड़, दर्जनों राउंड चली गोलियां, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बड़े अपराध के लिए जुटे अपराधियों संग पुलिस-एसटीएफ की मुठभेड़, दर्जनों राउंड चली गोलियां, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पंडारक डैम में फायरिंग मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार:फेन विवाद में वारदात हुई थी, पुलिस ने 2 देसी कट्टा और 8 जिंदा कारतूस बरामद

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हुई है। एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बहादुरी का परिचय देते हुए एक अपराधी को भारी मात्रा में हथियारों के साथ दबोच लिया।

गुप्त सूचना पर ‘जलेबी पेड़’ के पास छापेमारी पुलिस को सटीक सूचना मिली थी कि मानसी थाना क्षेत्र के अरनमा मौजा नोनिया चौरी बहियार स्थित जलेबी पेड़ के पास अपराधी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए जुटे हैं। इस गिरोह का नेतृत्व नोनहा निवासी अमर यादव (पिता–दिलेश्वर यादव) कर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की। पराधियों की फायरिंग और पुलिस का करारा जवाब,खुद को पुलिस से घिरा देख अपराधियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

जवाब में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने भी मोर्चा संभाला और आत्मरक्षा में कुल 22 राउंड फायरिंग की। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर मुख्य आरोपी अमर यादव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

हथियारों का जखीरा बरामद गिरफ्तार अमर यादव के पास से पुलिस ने निम्नलिखित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं: 02 रेगुलर राइफल 04 जिंदा कारतूस,04 खोखा,02 मिस फायर कारतूस फरार अपराधियों की तलाश जारी खगड़िया पुलिस के अनुसार, जिले में अपराधियों और हथियार तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मानसी थाना में इस मुठभेड़ को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

पंडारक डैम में फायरिंग मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार:फेन विवाद में वारदात हुई थी, पुलिस ने 2 देसी कट्टा और 8 जिंदा कारतूस बरामद

पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र के एनटीपीसी डैम में फेन (झाग) विवाद को लेकर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं। बाढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) आनंद कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी।

एसडीपीओ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि 22 जनवरी 2026 को पंडारक थाना क्षेत्र के सरहन हेम्प के पास 5-6 अपराधियों के अवैध हथियारों के साथ जमा होने की गुप्त सूचना मिली थी। वे किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे। सूचना के सत्यापन के बाद उनके नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि पंडारक एनटीपीसी डैम में फेन विवाद को लेकर कुल सात राउंड फायरिंग की गई थी।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पटना जिले के हसनपुर गांव निवासी सन्नी कुमार पुत्र रामवली यादव, सिंटू कुमार पुत्र भीम यादव, निवासी रसूल गांव और पटना जिले के वासना गांव निवासी प्रिंस कुमार पुत्र रविन्द्र यादव के रूप में हुई है।

पुलिस ने उनके पास से दो अवैध देसी कट्टा, आठ जिंदा कारतूस, सात खोखा और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।एसडीपीओ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सन्नी कुमार का बाढ़ थाना में पहले से आपराधिक इतिहास है। अन्य आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। इस संबंध में पंडारक थाना में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!