अनुपस्थिति विवरणी जमा करने के नाम पर अवैध वसूली पर लगेगी रोक: जिलाध्यक्ष
टीडीआरए ने इसुआपुर प्रखंड में किया विस्तार, मुकेश कुमार गिरि को बनाया गया प्रखंड अध्यक्ष:
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

ज़िले में टीडीआरए (टीचर्स डेवलपमेंट एंड राइट्स एसोसिएशन) ने प्रखंड स्तरीय संगठन विस्तार को आगे बढ़ाते हुए इसुआपुर प्रखंड के सक्रिय सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से शिक्षक साथी मुकेश कुमार गिरि को इसुआपुर प्रखंड का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए टीडीआरए के जिलाध्यक्ष कुमार मृणाभ ने कहा कि इसुआपुर प्रखंड के शिक्षकों की ओर से यह शिकायत मिल रही है कि अनुपस्थिति विवरणी जमा करने के नाम पर उनसे अवैध वसूली की जाती है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि ऐसा हो रहा है, तो यह अब किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी शिक्षक को अनुपस्थिति विवरणी जमा करने के नाम पर एक रुपया भी देने की आवश्यकता नहीं है। यदि कोई व्यक्ति के द्वारा राशि की मांग की जा रही है, तो उसकी सूचना जिला स्तरीय पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करें। उसके बाद भी ऐसे मामलों से ज़िला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित शिकायत देकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग किया जाएगा।
नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार गिरि ने सभी उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह प्रखंड स्तर पर किसी भी प्रकार की अवैध वसूली को नहीं चलने देंगे तथा अधिक से अधिक शिक्षकों को टीडीआरए से जोड़कर संगठन को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा। बैठक के अंत में यह भी जानकारी दी गई कि शीघ्र ही ज़िले के अन्य प्रखंडों में भी संगठन का विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर पानापुर प्रखंड के अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सिंह, श्याम कुमार रजक, राजन राज, नवीन कुमार सिंह, आनंद कुमार, प्रविन कुमार, वकार यूनुस, शिक्षक मुकेश कुमार गिरी, शिक्षक विष्णु जी, अमित, राहुल कुमार सिंह, आनंद मिलन, अजीत, अतुल सिंह, संतोष यादव, आशीष पाण्डेय, उमेश कुमार, शैलेन्द्र, रौशन कुमार, अजीत कुमार, दीपक कुमार तथा संगठन के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
मोतिहारी पुलिस की मेगा स्ट्राइक, बोलेरो पर लोड 2 करोड़ का गांजा किया बरामद
महाराष्ट्र डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन
सारण डीएम, एसएसपी ने इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर की समीक्षा बैठक
सीवान सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खाली कराया गया कैंपस, बम स्क्वायड तैनात
जे आर कॉन्वेंट विद्यायल दोन में 77 गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित
दारौंदा में 77वां गणतंत्र दिवस धूम धाम से मना
पंचायत भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
गाजे-बाजे के साथ माता सरस्वती का भव्य विसर्जन

