अमनौर में फरार अभियुक्त के घर कुर्की-जब्ती, अपहरण व शादी के मामले में हुई कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर , सारण (बिहार):

सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र में वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। न्यायालय के आदेश पर अमनौर पुलिस ने धारा 158/25 के अभियुक्त रणजीत महतो, पिता कन्हैया महतो, ग्राम गोसाखाप के घर पहुंचकर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की।
थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि रणजीत महतो पर गांव की ही एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और शादी करने का आरोप है। इस संबंध में पीड़िता के पिता परशुराम महतो द्वारा अमनौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसे लेकर न्यायालय से कुर्की-जब्ती का आदेश प्राप्त हुआ। आदेश के आलोक में पुलिस टीम ने उसके घर पर कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े
पुराना जर्जर भवन इतिहास बना, नए एसएनसीयू में संवर रही नवजातों की सांसें
पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को ई-ऑफिस का दिया गया प्रशिक्षण
औरंगाबाद जीटी रोड पर हादसा: महिला दरोगा की ट्रक से कुचलकर मौत, सिपाही घायल
30 जनवरी को मोतियाबिंद रोगियों का होगा फ्री में आपरेशन
दारौंदा में दिव्यांगता पहचान पत्र को लेकर विशेष शिविर आयोजित
Raghunathpur: फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर जीविका दीदियों की कार्यशाला आयोजित

