सीवान में दाहा नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु जिला पदाधिकारी ने जारी किया आदेश
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

दाहा नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु जिला पदाधिकारी सिवान श्री विवेक रंजन मैत्रेय ने अपने जारी किए गए आदेश में कहा है कि प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना ने विभागीय तटबंध, नहर, आवासीय भवन/परिसर, कार्यालय भवन / परिसर, सार्वजनिक जल संचयन यथा-पोखरा, तालाब, जलकर, आहर, पईन आदि को अतिक्रमण मुक्त कराने पत्र के जरिए अनुरोध किया है।
उक्त पत्र के आलोक में सीवान शहर के सौंन्दर्गीकरण एवं विकास हेतु सीवान शहरी क्षेत्र से गुजरने वाली दाहा नदी की भूमि को नापी कराकर नदी की भूमि को चिन्हित किया जाना आवश्यक है।इस कार्य के लिए अपर समाहर्ता, सीवान की अध्यक्षता में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया है।
टीम के सभी सदस्यों को आदेश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़नेवाले दाहा नदी की भूमि को मापी कर चिन्हित करने हेतु संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी एवं उपरोक्त अंचल अमीन के साथ माईकोप्लान तैयार कर विस्तृत एवं स्पष्ट प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी सिवान को दिनांक 20/2/26 तक अचुक रुप से उपलब्ध करायेंगें।साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, सीवान सदर को निदेश दिया गया है कि उक्त कार्यों में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगें एवं इस कार्य में उत्पन्न विधि व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगें।
दाहा नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु जिला पदाधिकारी सिवान श्री विवेक रंजन मैत्रेय ने अपने जारी किए गए आदेश में कहा है कि प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना ने विभागीय तटबंध, नहर, आवासीय भवन/परिसर, कार्यालय भवन / परिसर, सार्वजनिक जल संचयन यथा-पोखरा, तालाब, जलकर, आहर, पईन आदि को अतिक्रमण मुक्त कराने पत्र के जरिए अनुरोध किया है।
उक्त पत्र के आलोक में सीवान शहर के सौंन्दर्गीकरण एवं विकास हेतु सीवान शहरी क्षेत्र से गुजरने वाली दाहा नदी की भूमि को नापी कराकर नदी की भूमि को चिन्हित किया जाना आवश्यक है।

इस कार्य के लिए अपर समाहर्ता, सीवान की अध्यक्षता में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया है। जो निम्न प्रकार है:-
श्रीमती नालीनी कुमारी,उप समाहर्ता भूमि सुधार, सीवान
9031671020
श्री रवि शेखर,अंचल अधिकारी, सीवान सदर,9031671039
श्री अमित कुमार,,अंचल अधिकारी, पचरुखी
9031671062
श्री दिव्य प्रकाश
अंचल अधिकारी, हुसैनगंज
9031671043
अंचल अमीन,श्री ऋषभ कुमार
अंचल अमीन अंचल बड़हरिया
6200190814
मनोरमा कुमारी,अंचल अमीन अंचल बड़हरिया
6206639224
श्री गौतम कुमार,अंचल अमीन-अंचल पचरूखी
9304942840
श्री ऋषिकेश कुमार
अंचल अमीन-अंचल पचरुखी,6200932734
कुमारी गरिमा पाण्डेय
अंचल अमीन अंचल सीवान सदर
8052632469
श्री अंकित कुमार
अंचल अमीन-अंचल सीवान सदर
9006035528
श्री मनीश रंजन,अंचल अमीन-अंचल हुसैनगंज
9473013662
रीता कुमारी
अंचल अमीन अंचल हुसैनगंज
7903227482
श्री विकास कुमार
अंचल अमीन-अंचल रघुनाथपुर
6205155146
श्री ऋषिकेश आनंद
अंचल अमीन-अंचल हसनपुरा
7903695084
सभी सदस्यों को आदेश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़नेवाले दाहा नदी की भूमि को मापी कर चिन्हित करने हेतु संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी एवं उपरोक्त अंचल अमीन के साथ माईकोप्लान तैयार कर विस्तृत एवं स्पष्ट प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी सिवान को दिनांक 20/2/26 तक अचुक रुप से उपलब्ध करायेंगें। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, सीवान सदर को निदेश दिया गया है कि उक्त कार्यों में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगें एवं इस कार्य में उत्पन्न विधि व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगें।
आभार -जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सीवान।

