देवों द्वारा वंदित पुण्य भूमि हरिहर क्षेत्र में दिव्य त्रिवेणी महाआरती का भव्य आयोजन 

देवों द्वारा वंदित पुण्य भूमि हरिहर क्षेत्र में दिव्य त्रिवेणी महाआरती का भव्य आयोजन

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर /छपरा,  (बिहार):

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow


देवों द्वारा वंदित एवं आध्यात्मिक आस्था की प्रतीक पुण्य भूमि हरिहर क्षेत्र में माघ अमावस्या के पावन अवसर पर दिव्य त्रिवेणी महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन माँ तारा सेवा निधि कौनहारा महातीर्थ हरिपुर, वैशाली के तत्वावधान में संपन्न हुआ।

रविवार को आयोजित इस महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं भक्तजन शामिल हुए और आध्यात्मिक वातावरण में डूबकर पुण्य लाभ अर्जित किया। माँ तारा सेवा निधि कौनहारा महातीर्थ हरिपुर वैशाली हरिहर क्षेत्र के सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक पुनरुत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में प्रत्येक पूर्णिमा को कौनहारा महातीर्थ हरिपुर, प्रत्येक अमावस्या को भारत वंदना घाट सोनपुर तथा प्रत्येक कृष्ण पक्ष दशमी को पटना में त्रिवेणी महाआरती का नियमित आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य सनातन संस्कृति, नदी संरक्षण और आध्यात्मिक चेतना का प्रसार करना है।

त्रिवेणी महाआरती का शुभारंभ महाकाल बाबा के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। इसके उपरांत नारायणी, गंगा एवं सोनभद्र नदियों का विधिवत पूजन किया गया। जैसे ही दीपों की ज्योति प्रज्वलित हुई और मंत्रोच्चार के साथ महाआरती आरंभ हुई, पूरा वातावरण भक्तिमय और दिव्य ऊर्जा से ओतप्रोत हो गया। दीपों की जगमगाहट और शंख-घंटों की ध्वनि से श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।
इस अवसर पर महाकाल बाबा ने भक्तों से अपील की कि वे त्रिवेणी महाआरती में 11 दीपक के साथ सहभागी बनें तथा श्रद्धा पूर्वक उन्हें नदी में प्रवाहित करें, जिससे आध्यात्मिक शांति के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी जन-जन तक पहुंचे। वहीं उद्घोषक के रूप में लालबाबू पटेल ने अपनी सशक्त वाणी से कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बनाया। अंत में भक्तों ने माँ गंगा, नारायणी एवं सोनभद्र से क्षेत्र की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की गई। आयोजन को सफल बनाने में आचार्य अनिल, अर्जुन, मुकेश, किशन, आदित्य, बिपीन जी, राजा, अविनाश, रौशन, सौरभ, कुंदन सहित अन्य सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह भी पढ़े

जब आवाज़ बनी हथियार: फाइलेरिया उन्मूलन की लड़ाई में सामुदयिक रेडियो बना भरोसेमंद साथी

जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा संस्थान की हुई बैठक

ब्रह्मा बाबा का संपूर्ण जीवन नारी सशक्तिकरण, आत्मज्ञान और विश्व शांति का जीवंत उदाहरण: बीके अनामिका

चोरी गयी मूर्ति बरामदगी के बाद ग्रामीणों की बैठक, नई कमेटी के गठन पर चर्चा

सरस्वती पूजा में विधि व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक,  डीजे बजाने पर प्रतिबंध

दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कैंप का होगा आयोजन

डीजे युक्त वाहनों के परिचालन पर 28 जनवरी तक पूर्ण प्रतिबंध

शहीद कप 2026 के उद्घाटन मैच में दानापुर ने बनारस को 20 रनों से हराया

थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, डीजे और ऑर्केस्ट्रा पर पूर्ण प्रतिबंध

बिहार के 18 जिलों में मौसम विभाग ने कुहासे को लेकर चेतावनी जारी कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!