गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज के 6वां स्थापना दिवस पर हुआ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज के 6वां स्थापना दिवस पर हुआ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 

बिहार प्रौद्योगिकी विभाग पटना संस्थान के सेक्रेटरीने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

 

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सिवान जिले के सिसवन-प्रखंड के नया गांव पंचायत अन्तर्गत बावनडी स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज के 6 वां स्थापना दिवस पर मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का अध्यक्षता कॉलेज के प्रिंसिपल डॉo प्रवीण पचौरी ने किया ।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवित उदघाटन   मुख्य अतिथि प्रवौधेगिकी विभाग बिहार पटना के  संयुक्‍त सचिव, गजेंद्र मिश्र मिश्र व विशिष्ट अतिथि सिवान जेडीयू सांसद कविता सिंह सांसद प्रतिनिधि अजय सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

तत्पश्चात पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गानों पर नृत्य की प्रस्तुति की, वही मेरे ढोल ना सुन मेरे प्यार की धुन के संगीत पर उदय कुमार ने कथक डांस की प्रस्तुति कर पूरे कार्यक्रम में समा बांध दिया था ।

इसके बाद विशिष्ट अतिथि अजय सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां की इस पॉलिटेक्निक कॉलेज में विभिन्न राज्यों से आए छात्र-छात्राओं को बाबा महेंद्र नाथ के नगरी में स्वागत करता हूं,उन्होंने कहा कि दरौंदा के पूर्व विधायक माता जगमतो देवी ने अपने भोजपुरी लैंग्वेज में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस पॉलिटेक्निक कॉलेज की मांग की थी

उन्होने मुख्यमंत्री जी से कहा कि हमारे क्षेत्र और जिले के बेटा बेटी को पढ़ने व इंजीनियर बनने के लिए एक पॉलिटेक्निक कॉलेज की जरूरत है तब माननीय मुख्यमंत्री जी ने पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्वकृति दी थी,उन्होंने कहा कि यह अपराध का गढ़ था हम लोगों ने अपना करियर बर्बाद करके अमन और कानून का राजा स्थापित किया है जिससे क्षेत्र में विभिन्न प्रदेशों के छात्राएं जाकर शांतिपूर्वक पढ़ते हैं और अपना भविष्य उज्जवल करते हैं।


वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजेंद्र मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा किदेश व राष्ट्र के बाहर भी अपना दम कम दिखने के लिए हौसले मजबूत कर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ग्रहण करें विभाग उन्हें उनके मंजिल तक पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा,उन्होंने कहा कि सफलता की कुंजी उत्तम विचार है सफल होना है तो अपने अंदर गुणवत्ता लानी होगी गुणवान बना होगा आपके अंदर गुणवत्ता होगी तो आपकी मंजिल तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता है


वह उन्होंने कहा कि जब आपके अंदर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा होगी तो कंपनी आपके दरवाजे तक दस्तक देगी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं होगी तो कंपनी के हर दरवाजे के चौखट पर माथा टेकना पड़ेगा उन्होंने यह भी कहा कि बिहार जैसा फैकल्टी किसी भी स्टेट में नहीं है उन्होंने बच्चों के भविष्य संवारने के लिए कई सफल लोगों का उदाहरण भी दिया। वहीं मंच का संचालन इलेक्ट्रिक विभाग के प्रोफेसर विकी कुमार बैठा ने किया मंच पर मौजूद अतिथि डॉक्टर धनंजय कुमार डॉक्टर धनंजय कुमार सिंह प्रोफेसर प्रणव कुमार निराला सुनिधि प्रिया आयुष रंजन प्रखंड जेडीयू अध्यक्ष सत्येन्द्र भारती अशोक कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

भगवानपुर हाट की खबरें :  विश्व मृदा दिवस पर किसान गोष्टी का हुआ आयोजन

सिधवलिया की खबरें :  मारपीट में चार व्यक्ति हो गए घायल 

मशरक के बहुआरा गांव में जमीनी विवाद में मारपीट, दो  घायल

दबंगों ने हत्या की नीयत से राजद के पूर्व अध्यक्ष के घर पर बोला धावा 

दरोगा ने मांगी 30 हजार की रिश्वत हुआ निलंबित, मामला बरेली का

Leave a Reply

error: Content is protected !!