सीवान के नौतन में आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मी की मौत 

 

सीवान के नौतन में आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मी की मौत

श्रीनारद मीडिया, विकास तिवारी, नौतन सीवान (बिहार):

 

सीवान जिले के नौतन थाना मुख्‍यालय में बुधवार  तड़के एक मकान में अचानक भीषण आग लग गई. घर में सोए लोग आनन-फानन में किसी तरह बाहर निकले जिससे उनकी जान बची. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. आग लगने के बाद मकान गिर गया. इस घटना में फायर बिग्रेड के एक जवान की मलबे में दबने से मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख

बताया जा रहा है कि मकान से अचानक धुआं निकलने लगा जिसके बाद घर के लोग बाहर निकल गए. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. मकान धू-धू कर जलने लगा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी. मौके पर पहुंची टीम स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने में जुट गई. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई.

Siwan Fire Broke Out: सीवान में भीषण आग लगने के बाद मकान गिरा, मलबे में दबने से दमकलकर्मी की मौत

…और अचानक गिर गया मकान

उधर मृत फायर बिग्रेड के हवलदार की पहचान भागलपुर निवासी रविकांत मंडल के रूप में हुई है. बताया जाता है कि फायर बिग्रेड की टीम मकान में आग बुझाने के लिए घुसी थी तभी पानी खत्म हो गया. इसके बाद सभी दमकलकर्मी बाहर निकलने लगे. रविकांत मंडल का पैर फंस गया जिसके बाद वो उसी में थोड़ा देर रुका रहा, लेकिन तब तक मकान गिर गया. मलबे में दबने से रविकांत मंडल की मौत हो गई.

मकान मालिक के बेटे ने कही आग लगाने की बात

इस घटना के संबंध में मकान मालिक के पुत्र विवेक मदेशिया ने कहा कि तीन साल से पारिवारिक विवाद चल रहा है. हम लोग के दादा ने नया घर बनवाया है. वे लोग चाहते थे कि इस घर में भी हिस्सा मिले. उसने बताया कि सुबह तीन बजे उठकर देखा तो एक आदमी भाग रहा था. उस वक्त घर में आग लग गई थी.

 

वहीं सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि दुखद घटना है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. एक फायर बिग्रेड के हवलदार की मौत हो गई है.

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें : गयासपुर तथा बघौना पंचायत में  मतदाताओं को किया गया जागरूक

सारण जिला प्रशासन द्वारा की गई नई पहल की शुरुआत 

हम राजकुमार नहीं, लोगों की सेवा करने के लिए हैं- CJI चंद्रचूड़

संसार भर में प्रत्येक वर्ष 1.53 लाख लोग गंवाते हैं जान

गया में नक्सली के नाम पर ठेकेदार से लेवी मांगने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने तेज की छापेमारी

जमीनी विवाद में बदमाशों ने किसान को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

Leave a Reply

error: Content is protected !!