16 सितंबर को बनियापुर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन
बिहार के पूर्व मंत्री सह स्वर्ण आयोग के अध्यक्ष महाचन्द्र सिंह ने की बैठक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में 16 सितंबर को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन होगा। यह सम्मेलन बनियापुर मुख्यालय स्थित खेल मैदान में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं सवर्ण आयोग, बिहार के माननीय अध्यक्ष डॉ. महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने मशरख प्रखंड के कई पंचायतों का दौरा कर कार्यकर्ताओं और आमजनों को आमंत्रित किया।
उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन कार्यकर्ताओं के जोश, जज़्बे और संगठनात्मक शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन करेगा। डॉ. सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में देश ने विकास की नई ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। गरीब परिवारों को आवास, गैस कनेक्शन, शौचालय, मुफ्त राशन, किसान सम्मान निधि और डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं ने समाज के हर वर्ग तक बदलाव पहुँचाया है।
साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है। मोदी-नीतीश की जोड़ी विकास और सुशासन का भरोसेमंद प्रतीक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस सम्मेलन को ऐतिहासिक सफलता दें और एनडीए के विजयी संकल्प को मज़बूती प्रदान करें।
मौके पर मौके पर त्रिभुवन तिवारी दुर्गेश गुप्ता, बीरबल प्रसाद कुशवाहा, मंटू सिंह, राकेश महंत, मुसाफिर सिंह, अतुल पाण्डेय समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : राजद नेता तेजस्वी यादव ने लाली यादव के परिजनों से मिले
उपराष्ट्रपति के शपथग्रहण में आप नहीं आते लेकिन मलेशिया जाने का समय है-भाजपा
सुप्रीम कोर्ट ने कंगना रनौत को फटकार लगाई

