शोभेपुर में 70 लाख की बड़ी चोरी, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक के घर से जेवर-नगदी पार

शोभेपुर में 70 लाख की बड़ी चोरी, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक के घर से जेवर-नगदी पार

छत के सहारे घुसे चोर, 6 कमरों के ताले तोड़े; गांव में दहशत

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मृत्‍युंजय तिवारी, भेल्‍दी, सारण (बिहार):

सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र के शोभेपुर गांव में गुरुवार की आधी रात हुई भीषण चोरी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक योगेंद्र प्रसाद यादव के घर में अज्ञात चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से धावा बोलते हुए छह कमरों का ताला तोड़ दिया और करीब 70 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति समेट ले गए। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत और गहरा आक्रोश व्याप्त है।परिजनों के मुताबिक, चोर पिछली गली की ओर स्थित एक घर की छत का सहारा लेते हुए मकान की छत पर पहुंचे। वहां से उन्होंने प्रथम तल में स्थित कमरों के ताले आसानी से तोड़ दिए।

 

रात के समय नीचे के दो कमरों में परिवार के लोग सो रहे थे, इसलिए उन हिस्सों को चोरों ने छोड़ दिया। इसके विपरीत, बाकी कमरों को बारीकी से खंगालकर जेवर, नकदी और कीमती बर्तनों पर हाथ साफ कर दिया।चोरी गए सामानों में करीब 50 हजार रुपये नकद, तीन सोने के हार, पांच सोने की चैन, 20 पायल, कई सोने-चांदी की अंगूठियां एवं अन्य बहुमूल्य जेवर शामिल हैं। परिजनों का कहना है कि जो आभूषणों की सूची पुलिस को दी गई है, उसकी अनुमानित कीमत लाखों रुपये में है।

 

 

घर के सदस्यों ने बताया कि हाल ही में घर में पेंटिंग का काम कराया गया था और गृहस्वामी ने इस काम में लगे कुछ लोगों पर शक भी जाहिर किया है। पुलिस इस बिंदु पर विशेष रूप से जांच कर रही है।घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी थाना अध्यक्ष राकेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घर का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने छत, पिछला रास्ता, ताले टूटने के तरीके तथा चोरों के संभावित आने-जाने के मार्ग का भी निरीक्षण किया। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस, स्थानीय मुखबिरी और आसपास के क्षेत्रों में लगाई गई सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

 

गृह स्वामी के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।फिलहाल पुलिस संदिग्धों से पूछताछ करने में जुटी हुई है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच जारी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से रात्रि गश्ती बढ़ाने तथा जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। भेल्डी थाना क्षेत्र में यह घटना पहली बार नहीं हुई एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार हुई है

यह भी पढ़े

बिहार में  36 आईएएस का ट्रांसफर; कई विभागों के सचिव, निदेशक बदले गए

अदालतों में लंबित मामलों की संख्या 5.49 करोड़ से अधिक हो गई है

यूपी की प्रमुख खबरें : सीएम योगी  किसान पाठशाला का करेंगें शुभारंभ

रघुनाथपुर : दादा के श्राद्ध के दिन चाकू से घायल पोते का इलाज के दौरान हुई मौत

रघुनाथपुर : दादा के श्राद्ध के दिन चाकू से घायल पोते का इलाज के दौरान हुई मौत

पूर्णिया में अपहरण, पॉक्सो मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार:गया पुलिस ने हैदराबाद से पकड़ा, कई आपराधिक मामलों में था वांछित

14 दिसंबर को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का नाम होगा फाइनल

रोहतास में 2 गुटों में गोलीबारी, 2 लोग घायल, घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद 

कक्षा 1 – 8 तक के सरकारी स्कूली बच्चों का द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी

सिधवलिया की खबरें :  आचार्य चंदन पांडेय “नया भारतीय वैदिक संस्कृत ज्योतिष अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन” में हुए सम्‍मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!