बिहार पुलिस को गालियां देना पड़ा मां-बेटी को भारी, दोनों को हो गई जेल, जानिए क्यों की थी गाली-गलौज
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

बिहार के सीतामढ़ी में दो दिन पहले पुलिस से तकरार से अचानक चर्चा में आईं मां और बेटी को जेल जाना पड़ा है। ये दोनों मां और बेटी यातायात पुलिस अफसरों को ‘बुलेट ट्रेन’ की गति से भद्दी-भद्दी गालियां दी थी। गालियों के शब्द ऐसे थे, जिसका जिक्र यहां नहीं किया जा सकता है। वैसे कोई भी सभ्य समाज ऐसी गालियों को बर्दाश्त नहीं करेगा। घटना के दिन महिलाओं की गंदी गालियों को सुनकर पुलिस अफसर हैरान रह गए। अधिकारियों ने उसी दिन कार्रवाई करने का मूड बना लिया था, लेकिन किसी कारण से पुलिस शांत हो गई थी प्राथमिकी दर्ज कर मां-बेटी को भेजा गया जेल हालांकि पुलिस के कानों में दोनों महिलाओं की उक्त गंदी गालियां गूंजती रही थी।
मौका मिलते ही पुलिस ने दोनों मां और बेटी के विरुद्ध न सिर्फ प्राथमिकी दर्ज की, बल्कि दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भी भिजवा दिया। गौरतलब है कि यातायात पुलिस के साथ मां ओर बेटी के व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में इन दोनों को पुलिस को गालियां देते सुनी जा सकती हैं।
सोशल मीडिया पर हर किसी ने इन दोनों के प्रति कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। अतिक्रमण हटाने के दौरान की घटना दो दिन पहले नगर के मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर पुलिस की ओर से अभियान चलाया गया था। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस से मां और बेटी काफी दुर्व्यवहार की थी। इसे लेकर ट्रैफिक थाने की महिला सिपाही पुष्पा रानी के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में गुदरी रोड निवासी पिंटू गुप्ता की विधवा रूबी गुप्ता और उनकी बेटी को आरोपी बनाया गया था।
नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी मां और बेटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भिजवा दिया गया है। गाली और सरकारी कार्य में बाधा का आरोप महिला सिपाही ने प्राथमिकी में बताया है कि 21 नवंबर 2025 को शहर के हॉस्पिटल रोड होते हुए किरण चौक से गांधी चौक तक अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया था।
इसके बाद गांधी चौक से गुदरी बाजार की ओर अभियान प्रारंभ हुआ। जैसे ही गुदरी बाजार मोड़ के पास अतिक्रमण हटाओ की टीम पहुंची, तो पाया कि रोड के दक्षिण एक भवन के आगे सरकारी जमीन को अतिक्रमित किया गया है, जिसे नगर निगम के पदाधिकारी की ओर से हटाने का आदेश दिया गया। तब अतिक्रमण का विरोध करते उक्त महिला और उसकी बेटी ने काफी अपशब्द एवं गंदी-गंदी गालियां देने लगीं। मां-बेटी ने पूरी टीम को काफी गालियां दी। गाली देने से मना करने पर काफी उग्र होकर और भी भद्दी-भद्दी गाली-गलौज करने लगी। मां-बेटी ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाई।
यह भी पढ़े
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र : निर्वाचन नामावली सूची का प्रारूप प्रकाशन
बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड,क्यो?
29वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 : इनोवेशन ट्रैक विज्ञान मेले में प्रतिभाओं ने दिखाया नवाचार का दम*


