सारण के भेल्दी में बालू लदे ट्रैक्टर ने दो को रौंदा,मौत

सारण के भेल्दी में बालू लदे ट्रैक्टर ने दो को रौंदा,मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी भेल्दी‚ सारण (बिहार)

छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर सरायबक्स व कटसा के समीप सोमवार की सुबह बालू से लदे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक मजदूर समेत दो लोगों को रौंद दिया जिससे दोनों की मौत मौके पर ही हो गई।मृतकों में भेल्दी थाने के रायपुरा नोनिया टोली गांव के जगतलाल महतो(52) व कटसा टोला के चन्द्रिका राय(72) शामिल हैं।घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कटसा के समीप एनएच 722 को करीब एक घंटे तक जाम कर आवागमन को पूरी तरह ठप कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के रायपुरा नोनिया टोली गांव के मजदूर जगतलाल महतो सोमवार पैदल सरायबक्स मजदूरी करने जा रहे थे।वे जैसे ही छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर महावीर चौक सरायबक्स के समीप पहुंचे कि गड़खा की ओर से तेज गति से बालू से लदे ट्रैक्टर ने रौंद दिया जिससे जगतलाल महतो को मौत मौके पर ही हो गई।

 

मजदूर को रौंदने के बाद चालक बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर भेल्दी को ओर तेजी से भागने लगे।टैक्टर जैसे ही कटसा के समीप पहुंचा कि सड़क के किनारे से कटसा बाजार पर जा रहे कटसा टोला के वृद्ध चन्द्रिका राय को रौंद दिया जिससे उनकी भी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।वृद्ध को रौंदने के बाद चालक चलते हुए टैक्टर से कूदकर फरार हो गया।
वृद्ध की मौत के बाद सैकड़ों लोग कटसा में जुट गए और एनएच 722 को करीब एक घंटे तक जाम कर आवागमन को पूरी तरह ठप कर दिया।

यह भी पढ़े

युद्ध हुआ तो पूरी दुनिया को चुकानी होगी इसकी कीमत.

रघुनाथपुर में किसानों ने 31 जनवरी को “विश्वासघात दिवस”के रूप में मनाया

‘Why I Killed Gandhi’ फिल्म पर रोक लगाने से इन्‍कार–सुप्रीम कोर्ट.

कलयुग में श्रीरामचंद्रायन के पाठ करने से तीनों तापों का होगा नाश 

शादी के 5 घंटे बाद ही दुल्हन हो गई विधवा, बहन के लिए सजे मंडप से उठी भाई की अर्थी, पढ़ें दर्दनाक कहानी

Leave a Reply

error: Content is protected !!