भाकपा माले का दसवां पंचायत सम्मेलन सम्पन्न

भाकपा माले का दसवां पंचायत सम्मेलन सम्पन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

ग्यारह सदस्यीय कमिटी का हुआ गठन।

श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)

सोमवार थानाक्षेत्र के भोरहॉ विकास भवन के प्रांगण मे भाकपा माले का दसवां भोरहॉ लोकल कमिटी का सम्मेलन सम्पन्न हुआ।सबसे पहले जिला सचिव सभापति राय ने पार्टी का झंडा फहराया ,उसके बाद सभी सदस्यो ने शहीद बेदी पर पार्टी के शहीद साथियो को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

प्रथम सत्र मे जिला सचिव सभापति राय ने सभी उपस्थित सदस्यो को सम्बोधित किया।तत्पश्चात दुसरे सत्र मे तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल का चुनाव हुआ।अध्यक्ष मंडल ने सभी सदस्यो को पार्टी के एक वर्ष की उपलब्धि तथा आन्दोलन तथा विफलता सहित सभी बिन्दुओ पर अपनी बात रखने का मौका दिया।सभी सदस्यो ने बारी बारी से अपने विचार रखे।

अंत मे विदाई कमिटी द्वारा ग्यारह सदस्यीय कमिटी का प्रस्ताव रखा गया जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया।समापन भाषण आईसा  नेता अनुज कुमार दास ने दिया।जिसमे सभी चयनित कमिटी के सदस्यो से कहा कि हमारी पार्टी हमेशा गरीबो,किसानो,मजदूरो, छात्र नौजवानो तथा शोषितो की लड़ाई लड़ती आई है।

इनके हक और अधिकार की सुरक्षा लड़ाई को ये नई कमिटी बढ़ चढ़कर लड़ेगी ऐसा हमे विश्वास है।मौके पर सुशिल पाण्डेय, ललन कुशवाहा,नागेंद्र कुशवाहा,राजकुमार राय,बीरेन्द्र राय,ददन नट,शमीम अंसारी,लगन राम,रविन्द्र मांझी सहित सैकड़ो माले कार्यकार्ता उपस्थित हुए।

यह भी पढ़े

युद्ध हुआ तो पूरी दुनिया को चुकानी होगी इसकी कीमत.

रघुनाथपुर में किसानों ने 31 जनवरी को “विश्वासघात दिवस”के रूप में मनाया

‘Why I Killed Gandhi’ फिल्म पर रोक लगाने से इन्‍कार–सुप्रीम कोर्ट.

कलयुग में श्रीरामचंद्रायन के पाठ करने से तीनों तापों का होगा नाश 

शादी के 5 घंटे बाद ही दुल्हन हो गई विधवा, बहन के लिए सजे मंडप से उठी भाई की अर्थी, पढ़ें दर्दनाक कहानी

Leave a Reply

error: Content is protected !!