अभिनेता सोनू सूद ने अंतरराष्ट्रीय शूटर कोनिका को भिजवायी जर्मन राइफल, ट्वीट कर मांगी थी मदद

अभिनेता सोनू सूद ने अंतरराष्ट्रीय शूटर कोनिका को भिजवायी जर्मन राइफल, ट्वीट कर मांगी

थी मदद

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

धनबाद में रहने वाली अंतरराष्ट्रीय शूटर कोनिका लायक को अब प्रैक्टिस के लिए जर्मन राइफल मिल गया है. अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की ओर से उसे मुहैया कराया गया. राइफल के अभाव में कोनिका ठीक से प्रैक्टिस नहीं कर पा रही थी. और आर्थिक परेशानी के चलते राइफल खरीद भी नहीं पा रही थी. ट्विटर पर इसकी जानकारी अभिनेता सोनू सूद को मिली. और उन्होंने कोनिका को राइफल देने का भरोसा दिलाया. अब कोनिका को जर्मन राइफल मिल गया है.

मीडिया से बातचीत में कोनिका ने बताया कि गत 24 जून को यह राइफल उसके पास पहुंचा. अभिनेता सोनू सूद ने वीडियो कॉल कर उससे बात भी की. और अब मन लगाकर प्रैक्टिस करने के लिए प्रेरित किया.

कोनिका ने बताया कि राइफल खरीदने के लिए उसने खेलमंत्री से लेकर स्थानीय सांसद तक से गुहार लगाई थी. लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की. टीवी पर सोनू सूद के द्वारा लोगों को की जा रही मदद की खबर देखकर उसने ट्वीट कर उनसे मदद मांगी. और सोनू सूद ने उसके सपने को पूरा कर दिया.

कोनिका राज्य और राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में परचम लहरा चुकी है. कई मेडल जीत चुकी है. लेकिन उसके पास प्रैक्टिस के लिए अपना राइफल नहीं था. वह दोस्तों से मांगकर प्रैक्टिस करती थी.

 

और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती थी. इसी साल 10 मार्च को सोनू सूद ने कोनिका को ट्वीट कर राइफल देने का भरोसा दिलाया था. चूंकि राइफल जर्मनी से मंगवाई गई, इसलिए कोनिका को मुहैया कराने में करीब 3 महीने लग गये. इसके लिए धनबाद के लोगों ने ढाई लाख रुपये जमा कर दिये थे.

यह भी पढ़ें

गोपालगंज के महम्‍मदपुर में आर्केष्‍ट्रा में गई डांसर के साथ रेप, न्‍याय के लिए थाना की लगाती रही चक्‍कर

अगस्त में हो सकता है  पंचायत चुनाव, कुल 10 चरणों में चुनाव कराने की आयोग की तैयारी

महिलाएं सब्जी की खेती कर लिख रही हैं तरक्की की नयी इबारत

Leave a Reply

error: Content is protected !!