Adipurush Trailer Out: जानकी में मेरे प्राण बसते हैं और मर्यादा मुझे… प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर आउट

Adipurush Trailer Out: जानकी में मेरे प्राण बसते हैं और मर्यादा मुझे... प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर आउट


Adipurush Trailer Out: साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का जबसे टीजर जारी हुआ है, तबसे फैंस फिल्म के ट्रेलर को देखना चाहते हैं. बीते दिनों हैदराबाद में ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष की स्पेशल स्क्रीनिंग थिएटर्स में रखी गई थी. अब आखिरकार लंबे इंतजार के बाद इसका मोस्ट अवेटेड ट्रेलर जारी कर दिया गया है.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर आउट

2 मिनट 14 सेकेंड के इस वीडियो में आदिपुरुष फिल्म की इस पूरी स्टार कास्ट की झलक देखने को मिल रही है. वीडियो की शुरुआत काफी धमाकेदार होती है, जिसमें मंगल भवन अमंगल हारी गीत सुनाई देते हैं. उसके बाद बैकग्राउंड में सुना जा सकता है… ये कहानी है मेरे प्रभु श्रीराम की. जो मानव से भगवान बन गए, जिनका जीवन था मर्यादा का उत्सव और नाम था राघव… जिनके धर्म ने तोड़ दिया अधर्म का अहंकार…गाथा उस रघुनंदन की, युग युगान्तर से जीवित और जागृत, ये कहानी है रामायण की. प्रभास राम के रूप में काफी दमदार लग रहे हैं. वहीं सीता माता यानी कृति सेनन अपने लुक के साथ पूरी जस्टिस करती नजर आ रही हैं. बात करें हनुमान जी और रावण की तो इनके लुक को देख फैंस के रौंगटे खड़े हो रहे हैं. फिल्म के वीएफएक्स की बात करें तो ये पूरी तरह से आपको रामयण के वक्त में ले जाएगा और आपको पूरी कहानी प्लेट में परोसेगा. ट्रेलर में कृति और प्रभास की तोड़ी काफी अच्छी लग रही है.

आदिपुरुष के बारे में

ओम राउत द्वारा निर्देशित, ‘आदिपुरुष’ रामायण से प्रेरित है, जो राक्षस राजा रावण से अपनी पत्नी सीता को बचाने के लिए राम की श्रीलंका की यात्रा के बारे में है. इसमें प्रभास को राघव, कृति को जानकी, सनी सिंह को शेष और सैफ अली खान को विरोधी लंकेश के रूप में दिखाया गया है. आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. सिनेमाघरों में रिलीज से पहले, फिल्म का न्यूयॉर्क में 2023 ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर होगा. भव्य दृश्य देने का वादा करते हुए, निर्देशक ओम राउत ने पीटीआई से कहा था, “चुनौतियां हमेशा होती हैं, लेकिन यह केवल हमारे सिनेमा को बेहतर बनाएगी और यात्रा को मजबूत बनाएगी. विशेष रूप से इस तरह की फिल्म के साथ, जो भारत में अपनी तरह की पहली फिल्म है, क्योंकि हमने ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया है, जो मार्वल, डीसी और ‘अवतार’ जैसी बड़ी हॉलीवुड फिल्मों में देखी जाती है.’



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!