सीमा पर मात खाने के बाद भारत पर हमले के लिए खतरनाक कदम उठा रहा चीन.

सीमा पर मात खाने के बाद भारत पर हमले के लिए खतरनाक कदम उठा रहा चीन.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

 पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी समेत भारत की सीमाओं पर मात खाने के बाद भारत में घुसपैठ कर हमले करने के लिए खतरनाक कदम उठा रहा है. खुफिया जानकारी में एक बड़ा खुलासा किया गया है कि ड्रैगन साइबर घुसपैठियों के जरिए भारत पर हमला करने की योजना बना रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में साइबर घुसपैठ कराने के लिए चीन रेडफॉक्सटॉर्ट (RedFoxtrot) की मदद ले रहा है. खुफिया जानकारी में यह भी बताया गया है कि भारत में साइबर घुसपैठ चीनी से पीएलए के संरक्षण में किया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंटरप्राइज सुरक्षा के लिए दुनिया भर में खुफिया जानकारी देने वाले सबसे बड़े समूह रिकार्डेड फ्यूचर ने गुरुवार चीन की ओर से कराए जा रहे साइबर जासूसी को लेकर खुलासा किया है. इसके लिए उसने एक संदिग्ध चीन सरकार की ओर से समर्थित समूह रेडफॉक्सट्रॉट को जिम्मेदार बताया है. इस समूह का नाम रिकॉर्डेड फ्यूचर के थ्रेट रिसर्च आर्म इंसिक्ट ग्रुप की ओर से रखा गया है. इंसिक्ट ग्रुप ने चीनी सैन्य खुफिया तंत्र और रेडफॉक्सट्रॉट के बीच विशेष संबंध की पहचान की है.

भारत समेत कई एशियाई देश साइबर घुसपैठियों के निशाने पर

रिकॉर्डेड फ्यूचर ने बड़े स्तर पर ऑटोमेटिक नेटवर्क ट्रैफिक एनालिटिक्स और एक्सपर्ट के विश्लेषण ने सीमावर्ती भारत समेत एशियाई देशों में टार्गेट किए गए सेक्टर्स में घुसपैठ करने का पता लगाया है. रेडफॉक्सटॉर्ट की गतिविधि अन्य सिक्योरिटी वेंडर्स जैसे टेंप.ट्राइडेंट (Temp.Trident) और नोमाद पांडा द्वारा ट्रैक किए गए थ्रेट ग्रुप्स से मैच करती है.

2014 से सक्रिय है रेडफॉक्सटॉर्ट

रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन की सरकार समर्थित रेडफॉक्सटॉर्ट वर्ष 2014 से ही सक्रिय है. यह मुख्य रूप से दूसरे देशों के अलावा भारत में एयरोस्पेस और रक्षा, सरकार, दूरसंचार, खनन और अनुसंधान संगठनों को अपना टार्गेट बनाता है. भारत के अलावा जिन दूसरे देशों पर यह नजर रखता है, उनमें अफगानिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान शामिल हैं, जो पीएलए यूनिट 69010 के ऑपरेशन रेमिट के साथ जुड़े हुए हैं.

पीएलए की गतिविधियां संदिग्ध

रिकार्डेड फ्युचर के सीईओ और सह-संस्थापक क्रिस्टोफर अलबर्ग ने कहा कि पीपुल्स लिबरेशन (पीएलए) आर्मी की हालिया गतिविधि काफी हद तक खुफिया समुदाय के लिए एक ब्लैक बॉक्स रही है. विरोधियों को असफल करने और किसी संगठन या सरकार की सुरक्षा स्थिति को सूचित करने के लिए लगातार व्यापक निगरानी और खुफिया जानकारी का संग्रह महत्वपूर्ण है.

लवान घाटी इलाके में भारत और चीन के जवानों के बीच झड़प से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स पर भारतीय सेना ने कड़ा ऐतराज जताया है. भारतीय सेना ने भारत-चीन के बीच मामूली संघर्ष की खबर को गलत करार देते हुए कहा है कुछ लोग दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधरने नहीं देना चाहते है. भारतीय सेना ने स्थिति स्पष्ट करते हुए आगे कहा है कि मई 2021 के पहले सप्ताह में पूर्वी लद्दाख स्थित गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच ऐसा कोई मामूली आमना-सामना नहीं हुआ है.

दरअसल, भारतीय सेना की ओर से रविवार को गलवान घाटी में भारत और चीन के जवानों के बीच मामूली संघर्ष होने संबंधी मीडिया रिपोट्स का खंडन करते हुए यह प्रतिक्रिया दी गयी है. बयान जारी करते हुए भारतीय सेना ने कहा है कि दोनों देशों के बीच किसी भी प्रकार का कोई संघर्ष नहीं हुआ है. मीडिया को तब तक ऐसी कोई रिपोर्ट्स प्रकाशित नहीं करनी चाहिए, जब तक सेना के किसी आधिकारिक स्त्रोत से ऐसी कोई सूचना पुख्ता नहीं हो जाएं.

जानकारी के मुताबिक, प्रमुख अखबार द हिंदू की एक रिपोर्ट में कहा गया कि गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच मामूली संघर्ष हुआ है. द हिंदू ने इसमें अपने आधिकारिक सोर्स से इनपुट मिलने का दावा किया है. इस रिपोर्ट पर भारतीय सेना ने कड़ा ऐतराज जताते हुए एक बयान जारी कर कहा है कि 23 मई 2021 को द हिंदू में प्रकाशित गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ मामूली आमना-सामना हेडलाइन पर ध्यान दिया गया है. बयान में कहा गया है कि यह लेख उन स्रोत से प्रेरित प्रतीत होता है जो पूर्वी लद्दाख में मुद्दों के शीघ्र समाधान के लिए चल रही प्रक्रिया को पटरी से उतारने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़े….

Leave a Reply

error: Content is protected !!