पटना के बाद अब अररिया में बाप-बेटे को मारी गोली, एक की मौत 

पटना के बाद अब अररिया में बाप-बेटे को मारी गोली, एक की मौत

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार की राजधानी पटना में बेटे गुंजन खेमका की हत्या के 7 साल बाद अपराधियों ने पिता गोपाल खेमका को मौत के घाट उतार दिया। इधर अररिया में तो अपराधियों ने एक ही दिन, एक ही जगह पर पिता और बेटे दोनों को गोली मार दी। आधीर घर के बरामदे पर सोए पिता और बेटे को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी। बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता पूर्णिया के एक प्राइवेट अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। अपराधियों ने बाप-बेटे को मारी गोली घटना जिले के महलगांव थाना क्षेत्र के ककोड़वा वार्ड संख्या नौ की है।

 

यहां घर के बरामदे पर सोए पिता-बेटे को आधी रात अपराधियों ने गोली मार दी। बेटे के सिर में गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिता को बांह में गोली लगी,जो उनकी हड्डी में जाकर फंस गई।आनन फानन में रात में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद समुचित उपचार के लिए पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।

 

वहां से परिजन उन्हें पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में आर्थोपेडिक सर्जन के पास ले जाकर इलाज करा रहे हैं। वारदात से इलाके में फैली सनसनी सूचना के बाद रात में गश्ती गाड़ी समेत महलगांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौके पर पहुंच गए और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। सुबह में सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह सदर अस्पताल और फिर घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने वारदात को लेकर आवश्यक जानकारियां ली। उन्होंने महलगांव थानाध्यक्ष को वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

बेटे की मौत, पिता जख्मी घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि 40 वर्षीय मौजसिन अपने 12 साल के बेटे अबू औरेरा के साथ घर के बरामदे पर सोए हुए थे। आधी रात करीब साढ़े बारह बजे के करीब अज्ञात अपराधियों ने घर में दस्तक देते हुए बरामदे पर सोए पिता पुत्र को गोली मार दी। 12 वर्षीय अबु औरेरा को सिर में गोली मारी गई, जिससे उस मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिता मौजसिन को बांह में गोली लगी। गोली की आवाज सुनकर घर के लोग जग गए और शोरगुल मचाना शुरू किया। जिसके बाद अगल बगल के लोगों ने मौके पर पहुंचकर महलगांव थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ता शुरू कर दी।

 

यह भी पढ़े

सीवान की खबरें : कचनार  में ट्रांसफार्मर पर तार जोड़ने के  दौरान करंट लगने से युवक की मौत

जिले में शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने तथा इस अवसर पर विधि-व्यवस्था के संधारण को लेकर डीएम-एसपी ने जिले के विभिन्न स्थलों पर   फ्लैग मार्च  किया 

मलमलिया तीहरे हत्याकांड में 09 व्यक्ति पुलिस हिरासत में शेष के विरूद्ध सघन छापामारी जारी 

पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के छोटे भाई पंचतत्व में विलीन, शव यात्रा में राजनेताओं व गणमान्य लोगों की उमड़ी भीड़

पूर्व सांसद के भाई पंचतत्व में विलीन, मशरक से निकाली गई शव यात्रा

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!