कृषि वैज्ञानिक ने किसानो को खरीफ मौसम की कृषि के लिए दिया परामर्श

 

कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को खरीफ मौसम की कृषि के लिए दिया परामर्श

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया,  एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):

कृषि विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी द्वारा किसानों को धान की खेती के प्रति उदास नही होने बल्कि उत्साह पूर्वक धान कि बोआई करने की सलाह दी है । उन्होंने कहा की जिले में पर्याप्त मात्रा में बारिश हुई है । खेतों में नमी हो गई है ।

किसान धान की बिचड़ा गिराना शुरू कर दिए । निचली एवं मध्यम भूमि में धान की रोपनी किया जा सकता हैं । उन्होंने कहा कि धान रोपनी के समय उर्वरक का प्रयोग 30 किलोग्राम नेत्रजन, 60 किलोग्राम स्फूर तथा 30 किलोग्राम पोटाश के साथ 25 किलोग्राम जिंक सल्फेट या 15 किलोग्राम चिल्ली टेड जिंक प्रति हेक्टेयर उपयोग करना चाहिए । जिनका बिचडा का नर्सरी तैयार है वह खेतों में मेड़ बंदी कर पानी को रोके एवं रोपनी शुरू करें ।

जो किसान बिचड़ा नहीं गिराये है वह किसान राजेंद्र नीलम, राजेंद्र भगवती ,धनलक्ष्मी प्रभात , राजेंद्र सरस्वती , नरेंद्र-97 बिचड़ा गिराए । 1 हेक्टेयर के लिए 800 से 1000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बीज की नर्सरी गिराने से पहले धान को 2 ग्राम बाविस्टिन से उपचारित कर बिचड़ा गिराए। उन्होंने कहा कि ऊंची जमीन पर धान की बुवाई नहीं करके अरहर की खेती रेंज बेड प्लांटर से मेड़ पर लगाएं ।सोयाबीन एवं मक्का की खेती किसान करके अच्छी उपज ले सकते हैं।

अरहर की खेती के लिए एक हेक्टेयर के लिए 18 से 20 किलोग्राम बीज लेना है । बोआई के समय 20 किलोग्राम नत्रजन 40 किग्रा स्फुर 20 किलोग्राम पोटाश एवं 20 किलोग्राम सल्फर का उपयोग करनी चाहिए । अरहर की प्रजाति राजेंद्र अरहर-1, राजेंद्र अरहर-2, नरेंद्र अरहर-1, मालवीय 13, पूसा-9, बहार अनुशंसित प्रभेद है । अरहर की बीज की बुवाई के 24 घंटा पूर्व ढाई ग्राम थिरम नामक दवा से प्रति किग्रा बीज को उपचारित करने व बुवाई से पहले रायजोबियम कल्चर से उपचारित करें जिससे बीमारियों का रोकथाम होगा । डॉ अनुराधा रंजन ने कहा कि मौसम को ध्यान में रखते हुए किसान मोटा अनाज जैसे मडुआ, सावा, कोदो, कंगनी व खरीफ मक्का की बुवाई करें।

 

यह भी पढ़े

यूपी की प्रमुख खबरें *  गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गौरक्ष पीठाधीश्वर की  किया पूजा अर्चना

ग्राम देवता की पूजा सम्पन्न

मांझी की खबरें :  सड़क से अतिक्रमण हटाया गया

NCP:शरद पवार,तारिक अनवर और पीए संगमा ने एनसीपी का गठन किया था,क्यों?

NCP से पहले कई परिवारों की लड़ाई बनी पार्टी में टूट की वजह

बढ़ती बेरोजगारी महंगाई गलत राजनिति के युवा शिकार हो रहे है-सुधीर सिंह

मशरक की खबरें :  में बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारा टक्कर,घायल सदर अस्पताल छपरा रेफर

केदारनाथ धाम में 69 दिनों में 11 लाख से अधिक भक्‍त पहुंचे-मंदिर समिति

Leave a Reply

error: Content is protected !!