इजरायल के खिलाफ सभी मुस्लिम देश एकजुट होकर जवाब दें-तुर्की

इजरायल के खिलाफ सभी मुस्लिम देश एकजुट होकर जवाब दें-तुर्की

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

इजरायल-फलस्‍तीन के बीच छिड़ी लड़ाई के बढ़ने की आशंका गहरा गई है। तुर्की ने फिलीस्‍तीन के समर्थन में आवाज उठाते हुए कहा है कि इजरायल के खिलाफ सभी मुस्लिम देश एकजुट होकर जवाब दें। इस बीच अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के हवाई हमलों को जायज करार देते हुए कहा है कि उन्‍हें अपनी रक्षा करने का अधिकार है। इन दोनों देशों के बीच छिड़ी लड़ाई में अब अलग-अलग खेमे बंटते जा रहे हैं। रूस ने भी तुर्की का साथ देते हुए फलस्‍तीन का समर्थन किया है। जबकि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस इजरायल के समर्थन में आ खड़े हुए हैं।

रॉयटर्स के मुताबिक दुनिया के 57 इस्‍लामिक देशों के संगठन इस्‍लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) ने इजरायल से तत्‍काल गाजा पर हमले रोकने की अपील की है। इस संगठन की एक आपात बैठक रविवार को बुलाई गई थी जिसमें कई देशों के विदेश मंत्रियों ने हिस्‍सा लिया था। इस बैठक में पूर्वी येरुशलम को फलस्‍तीन का हिस्‍सा बताते हुए उसकी राजधानी भी बताया गया। तुर्की ने इजरायली हमलों को देखते हुए सभी इस्‍लामिक देशों से एकजुट होने का आह्वान किया है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि वो अंतरराष्‍ट्रीय कानूनों पर जरा भी विश्‍वास न करें, क्‍योंकि ये उनका साथ नहीं देने वाले हैं।

गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच छिड़ी इस लड़ाई ने आठवें दिन (दूसरे सप्‍ताह) में प्रवेश कर लिया है। इस बीच दोनों ही तरफ से किए जा रहे हमलों में कई नागरिकों की मौत हो चुकी है। पीटीआई के अनुसार रविवार को इजरायल द्वारा किए गए हमलों में गाजा में अंतरराष्‍ट्रीय मीडिया समूह के ऑफिस समेत हमास के एक शीर्ष नेता के घर को भी उड़ा दिया गया। एएफपी के मुताबिक इस हमले में 44 से अधिक लोगों की जान गई है। ओआईसी ने इजरायल के इन हमलों को क्रूरतापूर्ण कार्रवाई बताया है। वर्चुअल रूप में हुई ओआईसी की बैठक में इजरायल द्वारा पवित्र शहर येरुशलम से फलस्‍तीनियों को भगाने की कार्रवाई की भी कड़े शब्‍दों में निंदा की गई है।

बैठक में शिरकत करते हुए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सउद ने पूरी दुनिया से इस लड़ाई को बंद करवाने के लिए पहल करने की अपील की है। उन्‍होंने कहा है कि दोनों के बीच मसलों को बातचीत के जरिए सुलझाने की कोशिश की जानी चाहिए। हालांकि संगठन द्वारा जारी बयान से इतर मलेशिया, ब्रुनेई और इंडोनेशिया ने इस मसले पर अपने बयान अलग से जारी किए हैं। मलेशिया के शासक ने इस संबंध में तत्‍काल यूएन जनरल असेंबली की बैठक बुलाने का आह्वान किया है। वहीं सऊदी अरब, बहरीन और यूएई ने तुरंत सीजफायर करने की बात कही है। ओआईसी के मुताबिक इन हमलों में अब तक गाजा में 1200 से अधिक लोग हताहत हुए हैं जबकि करीब 200 लोगों की जान चली गई है।

इजरायल-फलस्तीन के बीच छिड़ी लड़ाई के थमने के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रही हैं। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली लड़ाकू विमानों ने सोमवार को गाजा सिटी में कई जगहों पर भीषण बमबारी की। यह बमबारी करीब 10 मिनट तक हुई जिससे शहर का उत्तर से दक्षिण तक का सारा इलाका थर्रा उठा। एक बड़े इलाके पर बड़ी संख्‍या में बम गिराए गए। रिपोर्ट के मुताबिक यह कार्रवाई 24 घंटे पहले हुए हवाई हमले से ज्‍यादा भीषण थी जिसमें 42 फलस्तीनियों की मौत हो गई थी।

हालांकि‍ सोमवार को हुए ताजा हमले में हताहतों को लेकर तत्काल कोई सूचना नहीं है। शहर के पश्चिम में मुख्य तटीय सड़क पर सुरक्षा परिसर और खुले स्थान सोमवार को सुबह हुए इस हमले में निशाना बने। इस हमले में दक्षिणी गाजा सिटी के बड़े हिस्सों को बिजली पहुंचाने वाले एकमात्र संयंत्र की एक लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इस लड़ाई में अब तक 188 लोगों की मौत हो गई है। मालूम हो कि‍ 10 मई को तनाव शुरू होने के बाद से 188 फलस्तीनी मारे गए हैं जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इन हमलों में 1,230 अन्य घायल भी हुए हैं।

गौरतलब है कि इस हमले से कुछ ही घंटे पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में मौजूद चरमपंथी समूह हमास के खिलाफ चौथे युद्ध के जोर पकड़ने का संकेत दिया था। रविवार को टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में नेतन्याहू ने कहा था कि इजराइल पूरी ताकत से हमला जारी रखे हुए है जो कुछ समय तक आगे भी जारी रहेगा। हमास को भारी कीमत चुकानी होगी। हालांकि हमास ने भी जवाबी कार्रवाई की। इजराइली आपात सेवा ने बताया कि हमास ने भी इजराइल में असैन्य इलाकों की ओर रॉकेट दागे।

इजराइली सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक हमले में हमास के भूमिगत सैन्य ढांचों को निशाना बनाया गया। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली सेना ने कहा है कि सोमवार को हुई एयरस्‍ट्राइक में 15 किलोमीटर में फैली आतंकियों की सुरंगों को ध्‍वस्‍त कर दिया गया है। इजराइली सेना ने हमास कमांडरों के नौ घरों को भी जमींदोज करने का दावा किया है। इस हालिया घटना से पहले भी इजराइल के हवाई हमले में तीन इमारतें ध्वस्त हो गई थीं।

ये भी पढ़े..

Leave a Reply

error: Content is protected !!