किशनगंज जिले में पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिये सभी जरूरी तैयारियां पूरी:

किशनगंज जिले में पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिये सभी जरूरी तैयारियां पूरी:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

26 से 30 सितम्बर तक चलेगा पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान:
3.43 लाख लक्षित बच्चों को पिलायी जाएगी पोलियो की दवा:
अभियान के दौरान कोविड टीकाकरण का सर्वे भी किया जायेगा:

श्रीनारद मीडिया, किशनगंज, (बिहार):


जिले में पल्स पोलियो अभियान 26 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है। इसकी सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग की जरूरी सारी तैयारियों हो चुकी हैं। अभियान के तहत शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सफलतापूर्वक संपन्न करना पहली प्राथमिकता है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत एक भी बच्चा नही छूटे इसके लिए विभाग द्वारा व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। डॉ मंजर ने बताया कि पोलियो एक खतरनाक लकवाग्रस्त वायरस जनित रोग है। बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण उसे पोलियो ग्रसित होने की संभावना ज्यादा है। यह बीमारी विशेष रूप से रीढ़ के हिस्सों व मस्तिष्क को ज्यादा नुकसान पहुँचता है। इससे बचाव के लिए लोगों को अपने बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलानी चाहिए। उन्होंने बताया कि दक्षिण-पूर्व एशिया समेत भारत को 2014 से ही पोलियो मुक्त घोषित किया गया है पर आस-पड़ोस के देश जैसे पाकिस्तान, अफगानिस्तान आदि देश अभी भी पोलियो से ग्रसित हैं। वहां से आने वाले लोगों द्वारा यह भारत में भी फैल सकता है। इसलिए हमें सावधान रहना जरूरी है जिसके लिए अभियान चलाया जा रहा है।

जिले के सभी प्रखंडों में पिलाई जाएगी पोलियो की दो बूंद दवा: डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने बताया टीकाकरण अभियान का संचालन जिले के सभी प्रखंडों में किया जायेगा। इसे लेकर सभी जरूरी तैयारियों की जा चुकी हैं। शहरी क्षेत्र के टीकाकरण दल के लिए जरूरी प्रशिक्षण का कार्य संपन्न हो चुका है। जिले के सभी प्रखंडों में वर्क टीम को प्रशिक्षण देने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान हर दिन वर्किंग टीम द्वारा सभी पीएचसी में अपनी रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाएगी। पीएचसी के माध्यम से रिपोर्ट जिला मुख्यालय को उपलब्ध करायी जायेगी।

कुल 3 लाख 43 हजार बच्चों के टीकाकरण का है लक्ष्य:
पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिले के करीब 3 लाख 43 हजार बच्चों को दवा पिलाने के लक्ष्य के आलोक में 22125 बायो वालेंट वैक्सीन प्राप्त करना निर्धारित किया गया है। इसके लिए घर-घर जाकर दवा पिलाने के लिए जिले में 1052 टीम बनाई गई हैं, जिसके द्वारा कुल 3.64 लाख घरों में भ्रमण किया जाएगा। जिसके लिए कुल 927 हाउस टू हाउस टीम लगाई गई है। चौक-चौराहों पर भी दवा पिलाने के लिए जिले में 90 ट्रांजिट टीम बनाई गई है। इसके अलावा बासा, ईंट भट्ठों व घुमंतू आबादी वाले क्षेत्रों में भी दवा की पहुंच बनाने के लिए 25 मोबाइल टीम तैयार की गई है। सभी टीम की निगरानी के लिए 315 सुपरवाइजर भी तैयार किए गए हैं। एक सुपरवाइजर द्वारा 3 टीम का निरीक्षण किया जाएगा।

अभियान के दौरान आशा व सेविका घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण का सर्वे भी करेगी: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया की पोलिया टीकाकरण अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को पूर्व की भांति लगाया गया है। जो अपने पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने के पश्चात घर के मुखिया का नाम, 18 वर्ष से ऊपर वाले कुल लाभार्थी की संख्या, प्रथम डोज एवं दूसरे डोज लेने वाले सहित अन्य जानकारियां निर्धारित फार्मेट में भरकर विभाग को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उनके ऊपर सौंपी गयी है। पूरे दिन पोलियो एवं कोविड टीकाकरण से संबंधित सर्वे रिपोर्ट शाम में संबंधित पीएचसी में जमा करायी जायेगी।

बस व रेलवे स्टेशन पर टीकाकर्मी रहेंगे तैनात:
यूनिसेफ के एसएमसी एजाज अहमद ने बताया कि अभियान के दौरान पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है। कोई बच्चा इससे वंचित नहीं रहे इसके लिये जरूरी तैयारियां की गयी हैं।अधिक से अधिक बच्चों को इस अभियान से जोड़ने के लिये शहर व गांव के व्यस्त चौक-चौराहे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित भीड़-भाड़ वाले अन्य जगहों पर टीकाकरण दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जो बाहर से आने-जाने वाले बच्चों को दवा पिलाने का काम करेंगे।

अभियान के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल गाइडलाइन का होगा अनुपालन: एसएमओ
डब्ल्यूएचओ के एसएमओ अनिसुर रहमान ने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान कोविड संक्रमण से बचाव का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कर्मियों द्वारा दवा पिलाने के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी तरह से मास्क व ग्लब्स का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़े

अब मानसिक रोग से ग्रसित व्यक्ति का किया जायेगा कोविड 19 टीकाकरण

सीवान जेल में 1200 कैदियों समेत 1500 लोगों को खिलायी गयी अल्बेंडाजोल और डीईसी की दवा

भाजपा से गठबंधन के सवाल पर बोले ओवैसी- समंदर के दो किनारे कभी एक नहीं हो सकते

देश की सेवा को अधिक श्रेष्ठ मानते थे दीनदयालजी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!