शराब और शराब माफियाओं पर नकेल कसेगा मशरक अंचल में तैनात एएलटीएफ फोर्स: मढ़ौरा डीएसपी

शराब और शराब माफियाओं पर नकेल कसेगा मशरक अंचल में तैनात एएलटीएफ फोर्स: मढ़ौरा डीएसपी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

शराब और शराब के धंधे पर लगाम लगाने और माफियाओं पर नकेल कसने के लिए सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा गठित एंटी लिकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) को मशरक अंचल निरीक्षक कार्यालय में तैनात कर दिया गया है। टास्क फोर्स वैज्ञानिक पद्धति से सूचना एकत्र कर शराब धंधेबाज व माफियाओं को गिरफ्तार व उनकेे साम्राज्य को खत्म करेगा।इसमें शामिल अधिकारी व जवान मशरक अंचल के क्षेत्र में पड़ने वाले मशरक, तरैया, पानापुर और इसुआपुर थाने की पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई करेंगे। जरूरत पड़ने पर अकेले भी छापेमारी में जा सकते हैं। इसके लिए उन्हें संबंधित थानेदार को अवगत करा देना होगा ताकि विशेष परिस्थिति में थाने से अतिरिक्त बल भेजा जा सके। इसकी कमान मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा को सौंपी गई है। उन्होंने टास्क फोर्स में एक दारोगा मो फुल हसन व जमादार अजय कुमार सिंह समेत 14 सिपाही व हवलदार को भी इसमें रखा गया है।

टास्क फोर्स में तेज-तर्रार अधिकारियों व जवानों को शामिल किया गया है। वही अनुभवी अफसरों को भी शामिल किया गया है, ताकि इसका समुचित लाभ मिल सके। जवानों को अत्याधुनिक हथियार से लैस किया गया है। जवान सादे लिबास और वर्दी दोनों परिस्थितियों में रहेंगे। सूचना मिलने पर अधिकारियों के साथ शराब माफिया के अड्डे पर छापेमारी करेंगे। मौके पर मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने मशरक थानाध्यक्ष कार्यालय में बताया कि शराब धंधेबाजों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है।

 

विशेष कार्रवाई के लिए सारण पुलिस अधीक्षक के द्वारा एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन किया गया है।जो थाना पुलिस से अलग या जरूरत पड़ने पर साथ साथ छापेमारी कर सकते हैं। वही वरीय पदाधिकारियों को मिलें सुचना पर भी यह टीम छापेमारी कर संबंधित थाना को गिरफ्तार को सुपुर्द कर देंगे। उन्होंने एएलटीएफ टीम को माफियाओं और तस्करों के खिलाफ गहन अभियान चलाने के लिए कहा गया है। साथ ही टीम हर कार्रवाई के बाद अपना लोकेशन और जपती की रिपोर्ट आला अधिकारियों को देने का निर्देश जारी किया गया है। वही मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि एंटी लिकर टास्क फोर्स को थाना क्षेत्र में किसी भी थानाध्यक्ष से आदेश की जरूरत नहीं है वे जब चाहे जहां चाहें शराब के विरूद्ध छापेमारी अभियान चला सकतें हैं।वही उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि यदि आपकों कोई भी अवांछनीय तत्वों की गतिविधि दिखती है तों सीधे उन्हें सुचना दें।

यह भी पढ़े

किसानों के बीच में दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति जई छपरा द्वारा बोनस का किया गया वितरण

स्वर्गीय त्रिभुवन पाण्डेय फुटबॉल लीग मैच का आयोजन

घनश्याम शुक्ल : एक समाज सुधारक

रसूलपुर में दिन दहाड़े गोल मार मोबाइल सहित हजारों रूपये की लूट

Raghunathpur: मांझी-लार रेलखंड को जल्द से जल्द शुरू कराने व पूर्ण कराने को लेकर रेलवे को दिया ज्ञापन

Leave a Reply

error: Content is protected !!