जयराम कन्या महाविद्यालय में एलुमनाई मीट का हुआ आयोजन 

जयराम कन्या महाविद्यालय में एलुमनाई मीट का हुआ आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र ( हरियाणा ):

प्रतियोगिताओं में म्यूजिकल चेयर में करुणा, रिंग गेम में करुणा और रितिका विजयी रही।

देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल में कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय में आधारशिला एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें करीब सौ से अधिक छात्राओं ने सशक्त भागीदारी दिखाई। प्राचार्या डी. सुदेश रावल ने सभी छात्राओं का अभिनंदन एवं स्वागत किया। इस अवसर पर छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं जिनमें नृत्य व गायन आदि का आयोजन किया गया।

कला संकाय, वाणिज्य संकाय एवं विज्ञान संकाय की छात्राओं ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। प्राचार्या के अनुसार श्री जयराम कन्या महाविद्यालय की छात्राएं आज शिक्षण क्षेत्र, बैंकिंग क्षेत्र, बहुराष्ट्रीय कंपनियां, एयर फोर्स, पुलिस के अतिरिक्त विदेशों में भी शिक्षा एवं रोजगार प्राप्त कर रही हैं। रोजगार के साथ-साथ छात्राएं स्वयं का व्यवसाय भी चला रही हैं। छात्राओं ने अपने विद्यार्थी जीवन के खट्टे मीठे अनुभवों को सबके साथ सांझा किया।

अपने अनुभवों को साझा करते हुए छात्राओं ने कहा कि श्री जयराम शिक्षण संस्थान में प्राप्त की गई शिक्षा एवं संस्कार हमें सदैव सही राह दिखाते हैं। यहां के गुरुजनों से प्राप्त उच्च आदर्श हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। करुणा, रितिका, आरती, पारुल, हरमीत, कमलदीप, नीलम, ऋतु, परम,सुजाता, राधा, पारुल, संजना, अक्षरा, संध्या, श्वेता, रजवंत, निधि, अंजलि, प्रियंका, मुस्कान आदि छात्राओं ने महाविद्यालय में बिताए गए सुनहरे पलों को याद करते हुए उन्हें अपने जीवन का अविस्मरणीय अनुभव माना। इस अवसर पर छात्राओं ने म्यूजिकल चेयर, रिंग गेम आदि में भी भाग लिया। म्यूजिकल चेयर में करुणा विजयी रही। रिंग गेम में करुणा और रितिका विजयी रही।

डा. रावल ने कहा कि पूर्व छात्र सम्मेलन जैसे आयोजन में छात्र एवं शिक्षक का अद्वितीय मिलन संभव होता है। जिसमें छात्राओं को महाविद्यालय के विकास एवं गतिविधियों की जानकारी मिलती है तथा अपने शिक्षकों से मिलने का सुअवसर भी प्राप्त होता है। इससे छात्राएं महाविद्यालय से अपना जुड़ाव एवं संबंध स्थापित करती हैं।

महाविद्यालय एवं छात्र में स्वस्थ व सुंदर संबंध बना रहता है। उन्होंने कार्यक्रम की संयोजिका डा. सुनीता शर्मा एवं डा. अनिता शर्मा को इस आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं को स्मृति चिन्ह के रूप में सुंदर उपहार वितरित किए गए।
जयराम कन्या महाविद्यालय में आधारशिला एलुमनाई मीट अवसर पर भाग लेती पूर्व छात्राएं एवं शिक्षक, पूर्व छात्रा को सम्मान देते हुए।

 

यह भी पढ़े

श्रद्धेय प्रकाश लाल जी को जन्म जयंती पर योग जागरूकता प्रभात फेरी निकाल कर दी पुष्पांजलि 

शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई, नैक मूल्यांकन के बाद केयू को प्राप्त हुआ ए-प्लस-प्लस ग्रेड सर्टिफिकेट 

अमनौर में मुख्‍यमंत्री ग्रामीण आवास योजना घर विहीन परिवारों को कम, पक्‍का मकान वाले को मिला है अधिक

निक्षय मित्र योजना के तहत मांझी प्रखंड क्षेत्र के 41 टीबी रोगियों के बीच पौष्टिक आहार हुआ वितरण 

बुआ के घर गए युवक की गोली मारकर हत्या

मशरक की खबरें :  गोपालवाड़ी में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम भव्य कलशयात्रा से शुभारम्भ

फर्जी डिग्री पर नियुक्त शिक्षकों के मामले में सुनवाई पूरी, पटना हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, नहीं मिले 72,000 फोल्डर

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!