Amitabh Bachchan संग काम करना हमेशा होता है मैजिकल… सही स्क्रिप्ट का इंतजार, अभिषेक बच्चन ने कही ये बात

Amitabh Bachchan संग काम करना हमेशा होता है मैजिकल... सही स्क्रिप्ट का इंतजार, अभिषेक बच्चन ने कही ये बात


बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने अपनी फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, कि उनके लिए अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ काम करना हमेशा खुशी की बात होती है, और वे दोनों एक ऐसी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो दर्शकों के लिए ‘यादगार’ साबित हो. अमिताभ और अभिषेक ने ‘बंटी और बबली’, राम गोपाल वर्मा निर्देशित ‘सरकार’ और ‘सरकार राज’, करण जौहर की ‘कभी अलविदा ना कहना’ और फिल्म निर्माता आर. बाल्की की फिल्म ‘पा’ फिल्म में काम किया है. ‘पा’ फिल्म में अमिताभ ने “प्रोजेरिया” से पीड़ित बच्चे का किरदार निभाया, जबकि अभिषेक ने बच्चे के पिता की भूमिका निभाई है.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

अमिताभ बच्चन संग अच्छी स्क्रिप्ट पर काम करना चाहते हैं अभिषेक

अभिषेक ने कहा कि वे दोनों साथ काम करना पसंद करते हैं, लेकिन वे अपनी पसंद को लेकर जिम्मेदार होना चाहते हैं. अभिषेक ने यहां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (आईफा) से इतर पत्रकारों से कहा, “हम एक साथ बहुत शानदार, यादगार काम कर चुके हैं, इसलिए हम इसे आगे भी जारी रखना चाहते हैं. यही वजह है कि हम सही स्क्रिप्ट का इंतजार करते हैं और जब हमें ऐसी फिल्म ऑफर होगी, तब हम साथ काम करेंगे.”

अभिषेक बच्चन का वर्कफ्रंट

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की जोड़ी बाल्की की आगामी फीचर “घूमर” में अभिनय करेगी. यह फिल्म हंगरी के निशानेबाज, दिवंगत केरोली टैकस की कहानी से प्रेरित है, जिन्होंने अपने दाएं हाथ में चोट लगने के बाद बाएं हाथ से दो ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित दसवीं में नजर आये थे. फिल्म में निमरत कौर और यामी गौतम भी हैं. यह एक कुटिल लेकिन मजाकिया राजनेता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जेल की सजा काटते हुए अपने 10वीं बोर्ड में प्रयास करने का फैसला करता है. फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. इसके अलावा उनके पास आर बाल्की की घूमर है, जिसमें सैयामी खेर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!