पटना में एक अधिकारी रात में महिला प्रोफेसरों से करता है बात,  मामला सदन में उठा, होगी जाँच 

पटना में एक अधिकारी रात में महिला प्रोफेसरों से करता है बात,  मामला सदन में उठा, होगी

जाँच

श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बिहार विधान परिषद में गुरुवार को ध्यानाकर्षण के दौरान बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय  में अनियमितता का मामला उठा। राजद सदस्य सुनील कुमार सिंह, रामचंद्र पूर्वे, रामबली सिंह और मो  फारूक ने कॉलेज के कुलपति के द्वारा की गई अनियमितता की जांच करने को कहा। इतना ही नहीं, सदस्य सुनील कुमार सिंह ने  कॉलेज के एक पदाधिकारी पर देर रात 12-1 बजे महिला प्रोफेसरों से बात करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने इससे संबंधित प्रमाण भी देने को कहा। इस पर सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि कौन है, जो रात में महिला प्रोफेसरों से बात करता है?  इस पर सुनील कुमार सिंह ने डॉ बीएस बेनीवाल का नाम बताया।

सभापति ने इस मामले को गंभीर बताते हुए संबंधित पशु एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी को इसकी गंभीरता से जांच कराने को कहा। दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर एफआइआर दर्ज करने को भी कहा गया। सभापति ने कुलपति पर लगे आरोपों की भी जांच कराकर मंत्री को 23 मार्च को सदन में इसका विस्तृत उत्तर देने का निर्देश दिया।

मंत्री ने सदन को बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा वेटनरी कॉलेज के कुलपति पर लगाए गए अनियमितता के आरोपों की जांच की जा रही है। एक सप्ताह के अंदर जांच की फाइल राज्यपाल के पास भी पहुंच जाएगी। राज्यपाल का जो भी आदेश होगा उनकी बात मानी जाएगी। वहीं पदाधिकारी द्वारा महिला प्रोफेसरों से रात में बात करने के मामले की भी उन्होंने जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़े 

गोपालगंज में शादी के चार दिन बाद ही मामी को ले भागा भांजा,  प्राथमिकी दर्ज 

पटना में साथ पकड़े गए गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड की परिवार ने कराई शादी

प्रेमिका से मिलने  दिल्‍ली से  बिहार पहुंचा प्रेमी को घर वालोंं ने जमकर पीटा

फेसबुक फ्रेंड से ब्रेकअप होने पर नाबालिग प्रेमिका, खा लिया जहर, हालत गंभीर

सुरक्षित प्रसव व बेहतर पोषण का अलख जगा रही हैं आंगनबाड़ी सेविका उषा

Leave a Reply

error: Content is protected !!