गांव के बीच सड़क पर वर्षों से जल जमाव  होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गांव के बीच सड़क पर वर्षों से जल जमाव  होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सड़क के बीच जमा हुआ पानी सड़कर दे रहा है बदबू गांव के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार)/

सारण जिले के अमनैर प्रखण्ड के अमनौर हरनारायण पंचायत स्थिति मंगलबजार वार्ड नम्बर पांच में वर्षो से सड़क के बीच जल जमाव से ग्रामीणों में आक्रोस ब्याप्त है।आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमबार को स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के बिरुद्ध किया प्रदर्शन।ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षो से सड़क के बीच जलजमाव है। बरसात के दिनों में वर्षा के पानी और भर जाने से सड़क पर घुटने पर पानी लग जाता है।

जिससे पानी घरों में प्रवेश करने लगा है।जमा हुआ पानी से बदबू आती है।कीड़े मकोड़े से बराबर भय बना हुआ है।तस्वीर में देखने से लगेगा कि गांव बीच नहरी के आस पास बसा है।लगभग सौ मीटर की दूरी तक यह जल जमाव है।

गांव की समस्या को लेकर कोई आगे नही आता।चुनाव के दौरान जन प्रतिनिधि गांव के विकास का आश्वासन देकर वोट ले लेते है लेकिन किसी को इस समस्या से कोई मतलब नही है।गांव से निकलने का यह मुख्य मार्ग है।सड़क के बीच पानी जमा होने से गांव से निकलना मुश्किल हो गया है।सड़क से आने जाने के दौरान कई बार लोग पानी में गिरकर घायल हो जाते है।,पानी के कारण बच्चे स्कूल भी जाना नही चाहते,इस समस्या को लेकर ग्रामीण दर्जनों बार जनप्रतिनिधियों को लिखित शिकायत किया कोई लाभ नही मिला।यहा तक कि स्थानीय सांसद व बिधायक को भी लिखित शिकायत की गई पर कोई सुनने वाला नही है।गंदे पानी के प्रभाव से बीमार पर रहे है ।

पर्यटक स्थल जाने वाली सड़क बिना नाली के बना दिये जाने के कारण जल जमाव होने लगा
पहले सड़क किनारे नाला बना हुआ था,नाले का पानी नहरी के पास गिरती थी।सांसद रूढ़ी के घर से पर्यटक स्थल केंद्र जाने वाली सड़क बिना नाली के निर्माण होने से नाला बंद हो गया था इस गांव की सड़क खाल में पड़ गई जिससे जल जमाव की समस्या उतपन्न हो गई है।

छह माह पूर्व सांसद रूढ़ी के निर्देश पर अधिकारी गांव में आकर जल जमाव की समीक्षा किया था।इसके बाद कोई आज तक नही आया।

प्रदर्शन करने वालो में गोलू चौरशिया, लाल बाबू साह मुन्ना साह परमा साह हीरालाल साह राज नारायण साह गौरी शंकर साह राम जीवन साह समेत दो दर्जन से अधिक ग्रामीण शामिल थे।

यह भी पढ़े

Gyanvapi : एएसआई अपने कार्य में अच्छे ढंग से आगे बढ़ा रही है,कैसे?

हनुमान चालीसा 1, 3, 5, 7, 8, 11, 100 या 108 बार हनुमान चालीसा पढ़ने के क्‍या है फायदे

कला के मर्मज्ञ: कमल किशोर प्रसाद।

लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग: 446 करोड़ की लागत से संवारा जाएगा हाईवे, रास्ते में दिखेंगे राममंदिर से जुड़े प्रतीक

Leave a Reply

error: Content is protected !!