प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी से नाराज बीडीसी सदस्यों ने लगाये कई आरोप

प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी से नाराज बीडीसी सदस्यों ने लगाये कई आरोप
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी की कार्यशैली से नाराज बीडीसी सदस्यों ने प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिला पंचायतीराज पदाधिकारी को आवेदन दिया है. इस आवेदन में नाराज बीडीसी सदस्यों ने बड़हरिया प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी पर प्रखंड स्तर पर चल रही योजनाओं में मनमानी व धांधली करने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाया है।

साथ ही,उन्होंने पंचायतीराज पदाधिकारी पर बीडीसी सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है।उन्होंने कहा है कि प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी द्वारा चिह्नित दलालों व बिचौलियों के माध्यम से काम कराया जा रहा है। इस बावत पूछे जाने पंचायत समिति सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। बीडीसी सदस्यों ने पंचायतीराज पदाधिकारी पर यह भी आरोप लगाया है कि पंचायतीराज पदाधिकारी कहते हैं कि बीडीसी सदस्य मायने कुछ नहीं होता है। कहीं भी जाइयेगा, मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकता है।

उन्होंने आवेदन में कहा है कि कुछ चहेते बीडीसी सदस्यों का काम कराया गया है जो मानक के अनुरुप नहीं है।उन्होंने कहा है कि बड़हरिया प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी की कार्यशैली से हम व्यथित व परेशान हैं। इसकी जांच करते उचित कार्रवाई करने की मांग करते हुए नाराज बीडीसी सदस्यों ने कहा है कि उचित कार्रवाई नहीं होने पर ये अपने पद से इस्तीफा देने को बाध्य होंगे। नाराजगी जताने वालों में बीडीसी सदस्य लैला बेगम, मो जुनैद आलम,मधुप मिश्र, उपप्रमुख रामकली देवी,बासुदेव साह,तेतरी देवी,प्रियंका कुमारी, लीलावती देवी,जयराम कुमार,शिवशंकर राम,जायदा खातून, इसराफिल हुसैन, शाहजहां खातून,आमीना खातून आदि शामिल हैं।

क्या कहते हैं प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी
इस संबंध में प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी सूरज कुमार ने कहा कि किसी भी बीडीसी सदस्य के साथ अनदेखी नहीं की गयी है और नहीं किसी बीडीसी सदस्य के साथ दुर्व्यवहार हुआ है। सभी बीडीसी सदस्यों की कार्य योजना को सूचना पट्ट पर लगा दिया गया है। मुझ पर बीडीसी सदस्यों द्वारा लगाये गये तमाम आरोप बेबुनियाद हैं। किसी भी बीडीसी सदस्यों ने मुझसे मिलकर अपनी समस्या को नहीं रखा है। कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती जाती है।उनकी नाराजगी का कारण समझ से परे है।

यह भी पढ़े

पुलिस ने दो मोटरसाइकिल किया बरामद, एक बाईक चोर गिरफ्तार

क्या जी-7 में भारत की भूमिका अहम होगी?

जमीन विवाद में दबंगों ने एक ही परिवार के पांच लोगों को मारी गोली.

वाराणसी में आमरण अनशन पर बैठे उप राजस्व अधिकारी अखिलेश कुमार

ड्रग इंस्पेक्टर के छिपाये 4 करोड़ तक पहुंची निगरानी की टीम

ऐसा क्यों है कि बिहार हिंसक विरोधों की चपेट में है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!