रघुनाथपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज,टारी बाजार में सख्ती से हटाया गया अवैध कब्जा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष कुमार गुप्ता के कड़े निर्देशानुसार अनुमंडल क्षेत्र में सार्वजनिक भूमि और सड़कों से अतिक्रमण हटाने का अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य आम जनता को सुगम आवागमन व्यवस्था को सुनिश्चित करना है। इसी कड़ी में रघुनाथपुर अंचल में सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को विशेष रूप से तेज कर दिया गया है, जहाँ अंचल व पुलिस प्रशासन सख्ती से नियमों का पालन सुनिश्चित कराने में जुटा है।
जिले भर में चल रहे इस अभियान के तहत सड़कों के किनारे अवैध रूप से लगाई गई दुकानों, झोपड़ियों, चबूतरों और अन्य निर्माणों को हटाया जा रहा है। लंबे समय से सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती थी और पैदल चलने वालों के लिए भी परेशानी होती थी।
सदर एसडीओ ने सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अतिक्रमण हटाने में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रघुनाथपुर अंचल क्षेत्र में तय समय सीमा के भीतर स्वेच्छा से अतिक्रमण न हटाने पर प्रशासन द्वारा बलपूर्वक कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में शनिवार को अंचलाधिकारी प्रत्यक्ष कुमार और पुलिस पदाधिकारी सुजीत कुमार की देख रेख में टारी बाजार से अवैध कब्जे को हटाया गया. अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप बाजारवासी मुन्ना गुप्ता ने अंचलाधिकारी प्रत्यक्ष कुमार पर लगाया।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : मुखिया रांधा साह के हत्यारों को गिरफ्तारी के लिए मुखिया प्रतिनिधि मंडल मंत्री से मिला
जामोबाजार पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
गोवा अग्निकांड में 8 राज्यों के 21 लोगों की मौत
सिसवन की खबरें : कचनार गांव के वार्ड नंबर आठ में मुख्य सड़क पर बह रहा नाले का पानी


