एकतरफा प्यार में लड़की का अपहरण करने पहुंचा आशिक, नाकाम होने पर गला घोंट दिया श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

एकतरफा प्यार में लड़की का अपहरण करने पहुंचा आशिक, नाकाम होने पर गला घोंट दिया

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 

बिहार के दरभंगा में एक सिरफिरे आशिक ने प्यार में नाकाम होने पर युवती का अपहरण करने पहुंच गया। दरअसल युवक गांव की रहने वाली एक लड़की से एकतरफा प्यार करता था और उसे निकाह करना चाहता था, लेकिन लड़की इसके लिए बिल्कुल तैयार नहीं थी, लड़की के मना करने पर युवक खौफनाक कदम उठा लिया।

मामला  दरभंगा जिले के  जाले थानाक्षेत्र के चंद्रदीपा गांव की है जहां  सोमवार की रात एकतरफा प्यार में एक किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी गई।

सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपितों को दबोच लिया है। इसमें गांव के मो. अरवाज, मो. रइस और मो. फैजल शामिल हैं। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोसटमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। बताया जाता है कि गांव के मो. आजाद अली की 16 वर्षीय पुत्री सल्तनत खातून से गांव के ही मो. अरवाज एकतरफा प्यार कर रहा था। कुछ दिन पहले अरवाज अपने प्यार का इजहार किया। लेकिन, सल्तनत ने इसका विरोध कर घर वालों से शिकायत कर दी। इससे अरवाज नाराज हो गया। अपने साथियों की मदद से वह सल्तनत के घर पहुंच गया। जहां हथियार के बल पर सल्तनत का अपहरण करने की कोशिश की। स्वजनों ने जब विरोध किया तो सभी आरोपित जान लेने पर उतारू हो गए। सभी के हिंसक रूप को देख सल्तनत के स्वजन जान बचाने के लिए भागकर खेत में चले गए। इस बीच आरोपितों ने सल्तनत को उठाकर घर से ले गए।

लेकिन, विरोध करने के कारण आरोपितों ने गला दबा दिया। जिससे सल्तनत की मौत हो गई। इसके बाद शव को छोड़कर सभी आरोपित फरार हो गए। मामले को लेकर मृतका के भाई मो. कुदरत अली के बयान पर नौ लोगों को आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय ने बताया कि मुख्य आरोपित सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष को पकडऩे के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़े

सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से किया अपील, अभी रोक दीजिए शादी-विवाह समारोह

डॉक्टर समेत दो की कोरोना संक्रमण से मौत, 16 का रिपोर्ट आया पॉजीटिव

गोरखपुर की दो सगी बहनें, 25 दिन तक लखीमपुर खीरी में बंधक बनी रहीं,  चकमा देकर भागीं

लालू का परिवार मुस्लिमों को दे रहा धोखा : अफरीदी रहमान

वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी पर रोक लगाने की मांग पर जाने दिल्ली हाईकोर्ट ने क्‍या किया

Leave a Reply

error: Content is protected !!