महिला थाना प्रभारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस अधिकारी हतप्रभ

महिला थाना प्रभारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस अधिकारी हतप्रभ

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

साहिबगंज महिला थाना की प्रभारी रूपा तिर्की ने अपने पुलिस क्वार्टर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा और एसडीपीओ राजेन्द्र दूबे थाना प्रभारियों के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस के अनुसार सोमवार की शाम करीब 7 बजे रूम पार्टनर पुअनि मनीषा कुमारी नगर थाना से ड्यूटी करने के बाद क्वार्टर पहुंची। दरवाजा खटखटाने के बाद भी रूपा ने दरवाजा नहीं खोला। मनीषा ने आसपास के लोगों को बुलाकर दरवाजा तोड़वाया। अंदर जाने पर देखा कि रूपा पंखे के एंगल से स्केटिंग करने वाली रस्सी के सहारे लटकी हुई है। मनीषा ने तत्काल एसपी को सूचित किया।

वहीं मंगलवार को रूपा तिर्की की मां पद्मावती उराईन, बहन व चाचा यहां पहुंचें। रूपा के बैचमेट पुलिस पदाधिकारियों ने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस वाहन से उनके पैतृक आवास रांची भेजा गया।

रूपा तिर्की 2018 बैच की तेज तर्रार पुलिस अवर निरीक्षक थी। उसे नवंबर माह में महिला थाना का प्रभारी बनाया गया था। रूपा ने महिला उत्पीड़न रोकने के लिये कई कार्यक्रम कराए। रूपा ने रांची स्थित संत जेवियर कॉलेज से पढ़ाई पूरी की थी। पुलिस विभाग में आने से पहले रूपा बैंक ऑफ इंडिया में जॉब करती थीं।

इधर, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि रूपा तिर्की ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस कई एंगल पर जांच कर रही है। जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस ने पुअनि सतीश सोनी के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया है। मृतका की मां ने भी जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस को एक आवेदन दिया है। घटना झारखंड के धनबाद जिले के साहबिगंज महिला थाना का हैा

 

यह भी पढ़े

सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से किया अपील, अभी रोक दीजिए शादी-विवाह समारोह

डॉक्टर समेत दो की कोरोना संक्रमण से मौत, 16 का रिपोर्ट आया पॉजीटिव

गोरखपुर की दो सगी बहनें, 25 दिन तक लखीमपुर खीरी में बंधक बनी रहीं,  चकमा देकर भागीं

लालू का परिवार मुस्लिमों को दे रहा धोखा : अफरीदी रहमान

वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी पर रोक लगाने की मांग पर जाने दिल्ली हाईकोर्ट ने क्‍या किया

Leave a Reply

error: Content is protected !!