सीडीपीओ कार्यालय पर गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई की रस्म

सीडीपीओ कार्यालय पर गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई की रस्म

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा,मशरक, सारण (बिहार):

मशरक (सारण) मातृ-शिशु मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य व गर्भवती माताओं को कुपोषण से बचाने के लिए मशरक सीडीपीओ कार्यालय मंगलवार को गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस मौके पर पूर्वी और पश्चिमी पंचायत की आंगनबाड़ी सेविका सहायिका उपस्थित रही।

 

इस दौरान गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की देखभाल को लेकर कई जानकारियां भी दी गई। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी, ब्लांक कोर्डिनेटर रिकी कुमारी,, बिंदु देवी,पुनम देवी,अमिता कुमारी,शारदा देवी,आरती देवी मौजूद रही। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी ने कहा कि गोद भराई का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दिनों में बेहतर पोषण की जरूरत के बारे में गर्भवती महिलाओं को अवगत कराना है।

माता एवं गर्भस्थ शिशु के बेहतर स्वास्थ्य एवं प्रसव के दौरान होने वाली संभावित जटिलताओं में कमी लाने के लिए गर्भवती के साथ परिवार के लोगों को भी अच्छे पोषण पर ध्यान देना चाहिए। बेहतर पोषण एक स्वस्थ बच्चे के जन्म में सहायक होने के साथ गर्भवती महिलाओं में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी भी लाता है।

 

ब्लाक कार्डिनेटर रिकी देवी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को जैसे ही गर्भ का पता चले उन्हें अतिशीघ्र रजिस्ट्रेशन कराना है। टीकाकरण, आइरन, कैल्सियम का सेवन जैसे हरा पत्तेदार साग- सब्जी, मांस, मछली, दूध, दही, दलहन पदार्थ का भरपूर मात्रा में सेवन करने के साथ साथ प्रसव पूर्व कम से कम चार जांच नियमित रूप से कराने की भी सलाह दी गई।

यह भी पढ़े

बीएचयू में ब्रिटिश उच्चायोग और काउंसिल – शिक्षकों से किया संवाद, साथ मिलकर काम करेंगे ब्रिटेन के शैक्षणिक संस्थान

पंचायत चुनाव में भाजयुमो की बड़ी भूमिका होगी : कर्णजीत सिंह

वाराणसी में गुंडों और गैंगस्टरों पर करें सख्त कार्रवाई,अवैध शराब और दवा की कालाबाजारी के खिलाफ चलाए अभियान – सीपी ए सतीश गणेश

काशी विद्यापीठ में कक्षाएं सुचारू रूप से न चलने से आक्रोशित हुए छात्र, बंद किया प्रशासनिक भवन में ताला

Leave a Reply

error: Content is protected !!