बाराबंकी की खबरें :  यूटा का आयोजन, सम्मानित हुये सेवानिवृत्त शिक्षक

बाराबंकी की खबरें :  यूटा का आयोजन, सम्मानित हुये सेवानिवृत्त शिक्षक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

शिक्षक संघ यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन “यूटा” के पदाधिकारियों ने कोऑपरेटिव बैंक सभागार में विगत सत्र में परिषदीय विद्यालयों से सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया। प्राथमिक शिक्षा में उन्नयन के लिए विशिष्ट योगदान देने वाले जनपद के विभिन्न विकासखंडों के लगभग 80 सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती राजरानी रावत जी ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अवधेश श्रीवास्तव ने कहा शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होता, हमें निरंतर शिक्षक से ज्ञान मिलता ही रहता है, शिक्षक हित में व्यक्तिगत रूप से सदैव साथ खड़े रहने की बात कही। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में एम.एल.सी. श्री अवनीश सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षको से भावी पीढ़ियों के निरन्तर मार्गदर्शन करते रहने की बात कही। विशिष्ट अतिथि के रुप में अध्यक्ष जिला कोऑपरेटिव बैंक श्री धीरेन्द्र वर्मा जी व जिला महामंत्री भाजपा श्री संदीप गुप्ता जी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में उपनिदेशक/डायट प्राचार्य श्री हिफ़जुर्रहमान जी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में बीईओ सिरौलीगौसपुर अशोक गुप्ता, बीईओ निन्दूरा अखिलेश कुमार के संयोजन व संरक्षण में सम्पन्न हुआ। जिसमें जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के कार्यवाहक प्रदेश महामंत्री व जिलाध्यक्ष श्री अरुणेन्द्र कुमार वर्मा जी, सह-संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ डॉ अमित वर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

संगठन की ओर से यूटा के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने सभी सम्मानित अतिथियों व सेवानिवृत्त शिक्षकों प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में यूटा जिला महामंत्री सत्येन्द्र भास्कर, पूर्णेश प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र वर्मा, शाकिब किदवई, राकेश कौल, दीपक मिश्र, अंजना गुप्ता, आशीष शुक्ल, राजकपूर, एसआरजी राहुल शुक्ला, रजनीश शुक्ला, अनिल वर्मा, मोहित सिंह, अभय सिंह, वेद बाजपेई, मनोज, देवेन्द्र, सुशील सैनी, शाहरुख मोबिन सहित सभी ब्लॉक की यूटा कार्यकारिणी के सदस्य व सैकडों शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप श्रीवास्तव ने किया।

 

 

 

भारतीय जनता पार्टी का बूथ सत्यापन अभियान शुरू….

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):


भाजपा का बूथ सबसे मजबूत के तर्ज पर बूथ सत्यापन अभियान पार्टी ने शुरू कर दिया है।
आज इसी कड़ी में भाजपा नेता पुष्पेन्द्र शुक्ला, अंशू
ने विधानसभा दरियाबाद अंतर्गत क्षेत्र के अकबरपुर बूथ का सत्यापन मंडल अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में किया। इस सत्यापन में बूथ अध्यक्ष सहित 21 समिति गठित है इन सभी का सत्यापन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कर रहें है।
पुष्पेन्द्र शुक्ला ने जानकारी देते हुए अभियान के बारे में बताया कि यह अभियान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में एवं जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव के निर्देशन में जनपद बाराबंकी में चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़े

हिंदी शब्दकोश को लेकर क्या परेशानी हैं?

नहीं रहे जेपी सेनानी महात्मा भाई ‚ जिले में शोक की लहर 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- सरकारी बैंक के कर्मचारी के निधन पर परिवार को मिलेगी 30 फीसदी ज्‍यादा पेंशन

स्वास्थ्य उपकेंद्रों को चालू करने को लेकर धारावाहिक और निर्णायक आंदोलन होगा-माले

Leave a Reply

error: Content is protected !!